एक Steel Rule सबसे सरल और सबसे आसान मापने का उपकरण है। फ्लैट स्टील रूल आमतौर पर 6 या 12 इंच लंबा होता है, लेकिन लंबे आकार में उपलब्ध होते हैं। स्टील रूल लचीले या गैर-लचीले, पतले या चौड़े हो सकते हैं। रूल जितना पतला होगा, वह उतना ही सटीक माप सकेगा।
स्टील रूल क्या है?
स्टील रूल एक प्रकार का औजार (Tool) है, जिसका प्रयोग वर्कशॉप में किसी जॉब की मापों की माप लेने या मापों को चेक करने के लिए किया जाता है। इस पर इंच और सेमी के निशान बने होते हैं, प्रत्येक इंच 1/2,1/4,1/8,1/16,1/64 बराबर भागों में बाँटा जाता है,और प्रत्येक सेमी को 1 मिमी,1/2 मिमी में बाँटा जाता है।
स्टील रूल किस मैटीरियल का बना होता है?
Steel Rule प्रायः स्प्रिंग स्टील एवं स्टेनलेस स्टील का बनाया जाता है, इसके अतिरिक्त हाई स्पीड स्टील के भी steel rule पाए जाते हैं।
स्टील रूल का साइज
इसका साइज इस पर अंकित सेमी या इंच के निशानों के अनुसार लिया जाता है। जैसे- 6 इंच,12 इंच और 15 सेमी,30 सेमी।
इसका अल्पतमाँक- मीट्रिक पद्धति- 0.5मिमी, ब्रिटिश पद्धति- 1/64इंच या 0.015इंच
स्टील रूल कितने प्रकार के होते हैं?
यह निम्न प्रकार के होते हैं, जिनके बारे में नीचे बताया है-
1.स्टैण्डर्ड स्टील रूल
यह एक साधारण प्रकार का steel rule है, जिसका प्रयोग अधिकतर कार्यशाला (workshop) में किया जाता है, इस पर इंच और सेमी के निशान अंकित रहते हैं। इससे कम से कम 1/64 इंच या 1/2 मिमी तक की माप ली जा सकती है। इसीलिए यह स्टील रूल साधारण कार्यों के लिए उपयोगी है, यह प्रायः 6 इंच-12 इंच और 15 सेमी-120 सेमी तक पाए जाते हैं। परंतु 6-12 इंच और 15-20 सेमी वाले स्टील रूल का प्रयोग होता है।
2.लचीला स्टील रूल
इस प्रकार का स्टील रूल देखने में standard steel rule की तरह होता है, इसको स्प्रिंग स्टील की पतली पत्ती से बनाया जाता है। इसीलिए इसमें लचकपन अधिक होती है, इसका प्रयोग अधिकतर वक्राकार आकृति वाले कार्यों की माप लेने के लिए किया जाता है। यह प्रायः 6 इंच या 15 सेमी में पाए जाते हैं, परंतु कार्य के अनुसार इससे अधिक लंबाई के भी steel rule पाए जाते हैं।
3.नैरो या पतला स्टील रूल
“Standard steel rule से इसकी चौड़ाई कम होने कारण ही इसे पतला (narrow) स्टील रूल कहते हैं”। इसकी चौड़ाई मात्र 5 मिमी होती है, जबकि लंबाई 15 सेमी या 6 इंच होती है। इसका प्रयोग पतली नाली या बंद ड्रिल हुए छेदों की माप लेने में किया जाता है, साधारणतः इनके एक ही किनारे पर चिन्ह अंकित होते हैं।
4.हुक रूल
“इस प्रकार के Steel rule के एक सिरे पर हुक लगी होती है, इसीलिए इसे हुक रूल (Hook rule) कहते हैं”।
हुक के कारण इसके द्वारा किसी भी सुराग (Hole) या पाइप के अंदर के किनारों की आसानी से माप ली जाती है। इसका प्रयोग इंसाइड कैलीपर, डिवाइडर (Divider) को सेट करने के लिए किया जाता है, यह प्रायः 12 इंच या 30 सेमी लंबाई तक पाए जाते हैं।
5.की-सीट रूल
यह steel rule एंगिल आयरन की आकृति का होता है।इसका एक सिरा ढलानदार होता है जिस पर इंचों के निशान बने होते हैं।इसका प्रयोग किसी बेलनाकार जॉब पर अक्ष (Axis) के समांतर लाइन खींचने के लिए किया जाता है (की-वे की मार्किंग करने के लिए)।
6.शॉर्ट रूल
शॉर्ट रूल में छोटे-छोटे रूलों का एक सेट होता है, जिसमें 1/4″, 3/8″, 1/2″, 3/4″ तथा 1″ के छोटे-छोटे स्केल होते हैं। इसी प्रकार 5 मिमी,10 मिमी,15 मिमी, 20 मिमी, 25 मिमी के स्केल मीट्रिक प्रणाली में होते हैं। इनका प्रयोग एक विशेष हैण्डिल के द्वारा अधिक गहराई (Depth) पर माप लेने के लिए किया जाता है।
7.फोल्डिंग रूल
फोल्डिंग रोल 1 मीटर या 2 मीटर तक लंबाई माप सकते हैं, इनको फोल्ड करके 15 सेमी या 30 सेमी तक किया जा सकता है। यह भी लकड़ी या किसी अन्य शाफ्ट धातु के बने होते हैं, इनका प्रयोग अधिकतर बढ़़ई (Carpanter) या पैटर्न मेकर करते हैं।
स्टील रूल का उपयोग
इसके उपयोग निम्न प्रकार से हैं-
- इसका उपयोग Workshop में जॉब की माप लेने के लिए किया जाता है।
- Steel Rule का यूज डिवाइडर (Divider) को माप ट्रांसफर करने के लिए किया जाता है।
- इसका उपयोग ऑड लैग कैलिपर (Odd Leg Caliper) को माप ट्रांसफर करने के लिए किया जाता है।
- स्टील रूल का उपयोग इनसाइड कैलिपर (Inside Caliper) को माप ट्रांसफर करने के लिए किया जाता है।
- इसका उपयोग आउटसाइड कैलिपर (Outside Caliper) को माप ट्रांसफर करने के लिए किया जाता है।
Steel Rule की सुरक्षा सावधानियां
स्टील रूल का Workshop में उपयोग करते समय निम्न बातों का ध्यान रखना चाहिए। जो कि निम्न प्रकार से है-
- इसको कभी भी कटिंग टूल्स (Cutting Tools) के साथ मिलाकर नहीं रखना चाहिए।
- Steel Rule का उपयोग कभी भी पेंचकस (Screw driver) के स्थान पर नहीं करना चाहिए।
- इसका उपयोग कभी भी जॉब (job) की आर्रबर को साफ करने के लिए नहीं करना चाहिए।
- फाइलिंग करते समय कभी भी रेती में फंसे चिप्स को निकालने के लिए Steel Rule का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।
- जॉब के मेल व फीमेल (Male & Female) भाग को मिलाते समय हल्की चोट मारने के लिए नहीं करना चाहिए।
Steel Rule QNA-
1.Steel Rule का अल्पतमांक कितना होता है?
इसका अल्पतमांक मीट्रिक प्रणाली में 0.5 मिमी होता है।
2.Steel Rule किस धातु का बना होता है?
यह Spring Steel & Stainless Steel का बना होता है, परन्तु कभी-कभी High Speed Steel के बनाए जाते हैं।
3.स्टील रूल द्वारा कम से कम कितना माप ले सकते हैं?
इसके द्वारा कम से कम माप मीट्रिक पद्धति में 0.5 मिमी व ब्रिटिश पद्धति में 1/64 इंच ले सकते हैं।
4.स्टील रूल का चित्र
यह Steel Rule का चित्र है। जिसका उपयोग आजकल के समय में बहुत अधिक किया जा रहा है, चाहें वह education का क्षेत्र हो या industries का क्षेत्र हो।
5.इंजीनियर स्टील नियम की सबसे कम गिनती क्या है?
इंजीनियर स्टील नियम (Steel Rule) की सबसे कम गिनती मीट्रिक प्रणाली में 0.5 मिमी व ब्रिटिश प्रणाली में 1/64 इंच होती है?
6.Steel Rule को जंग लगने से कैसे बचाएं?
इसको जंग से बचाए रखने के कुछ बातों का ध्यान अवश्य रखें। जिसमें से पहली बात Steel Rule को पानी से बचाकर रखें अर्थात् यह अधिक समय तक पानी के टच में न रहे।
दूसरी बात इसको use करने के बाद अच्छी तरह से साफ करने के बाद अच्छी तरह से तेल लगाकर रखना चाहिए।
7.Steel Rule की सूक्ष्मता को कैसे बनाए रखें?
दोस्तों, यदि हम Steel Rule को यूज करते समय उसकी सूक्ष्मता का ध्यान नहीं रखेंगे तो इसकी सूक्ष्मता समाप्त हो जाने पर इससे प्राप्त की जाने वाली माप शुद्ध नहीं होगी अर्थात् हमें त्रुटिपूर्ण माप प्राप्त होगी।
इस समस्या से बचने के लिए Steel Rule के सिरों व साइडों को ध्यान में रखकर उपयोग करना चाहिए अर्थात् इसकी सिरे व साइडें घिसे नहीं। इसको कभी भी Cutting Tools के साथ नहीं रखना चाहिए।
इन्हें भी पढ़ें-
- स्टील क्या है? स्टील के प्रकार
- माइक्रोमीटर क्या है?
- डिजिटल माइक्रोमीटर क्या है?
- वर्नियर कैलिपर क्या है? इसके उपयोग
- वर्नियर बेवल प्रोट्रैक्टर क्या है?
Telegram पर जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें:-
Best studey
Best studey
Gajab study