1. Home
  2. /
  3. Wireman
  4. /
  5. स्क्रू ड्राइवर के प्रकार

स्क्रू ड्राइवर के प्रकार

Types of screw driver in hindi:- Welcome My Website- iticourse.com दोस्तों, मैंने इस पोस्ट में स्क्रू ड्राइवर कितने प्रकार के होते हैं।

यह पाँच प्रकार के होते हैं, जोकि निम्न प्रकार से हैं-

1.मानक पेंचकस (Standard screw driver)

इसका उपयोग वर्कशॉप में हल्के और भारी दोनों प्रकार के कामों में किया जाता है। इनको बनाने के लिए इनकी शैंक हमेशा हाई कार्बन स्टील की रॉड का उपयोग किया जाता है। और इनकी शैंक का आकार वर्गाकार होता है। और इनका हैंडल कठोर लकड़ी या इंसुलेटिड पदार्थ का बनाया जाता है। इनका उपयोग साधारण कामों जैसे- हल्के व छोटे आकार के स्क्रू को खोलने व कसने के लिए किया जाता है।

2.फिलिप्स पेंचकस (Phillips screw driver)

इस प्रकार के स्क्रू ड्राइवर का उपयोग फिलिप हैड वाले स्क्रू को खोलने व कसने के लिए किया जाता है। और इन पेंचकस के ब्लेड पर चार फ्लूट्स कटे होते हैं। इनके साइज को इसके प्वॉइण्ट के साइज 1,2,3 और 4 से दर्शाया जाता है।

iti online mock test

3.हैवी ड्यूटी ड्राइवर

इस प्रकार के स्क्रू ड्राइवर का उपयोग भारी कामों में किया जाता है। और यह दूसरे स्क्रू ड्राइवर की अपेक्षा बड़े आकार के होते हैं। और इनका ब्लेड चपटी आकृति का होता है। इनका उपयोग बढ़ई द्वारा लकड़ी पेंच (wood screw) को फिक्स करने या निकालने के लिए किया जाता है।

4.ऑफसैट स्क्रू ड्राइवर

इस प्रकार के स्क्रू ड्राइवर का उपयोग ऐसे स्थानों पर किया जाता है, जहां पर अन्य स्क्रू ड्राइवर उपयोग में नहीं लाए जा सकते हैं। और इनका भी ब्लेड चपटी आकृति का होता है। और इनके दोनों सिरे 90° पर मुड़े हुए होते हैं।

5.रैचेट स्क्रू ड्राइवर

इसका उपयोग ऐसे स्थानों पर किया जाता है, जहां पर हमें बहुत तेजी से काम करने की आवश्यकता होती है। इसमें एक रैचेट मूवमेंट करता है। और इसमें एक बटन भी होता है, जिसे शिफ्टर कहते हैं। इस बटन को दबाने से ही ब्लेड केवल दायीं ओर घूमता है।

दोस्तों, यदि आपको मेरी यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो कमेंट व शेयर अवश्य करें।

More Information:- स्पैनर के बारे में

My Website:- iticourse.com

4 thoughts on “विद्युत धारा का रासायनिक प्रभाव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *