दोस्तों, मेरी वेबसाइट आईटीआई कोर्स डॉट कॉम में आपका स्वागत है, आज आपको सीखने को मिलेगा, आईटीआई रजिस्ट्रेशन नंबर कैसे पता करे? यदि आपका जानकारी पाना चाहते हो तो पोस्ट को पूरा पढ़िए।
आईटीआई रजिस्ट्रेशन नंबर कैसे पता करे?
दोस्तों, आप इस समय आईटीआई कर रहे हो और किसी कारणवश आपको अपने रजिस्ट्रेशन नंबर की जरूरत है।
आप रजिस्ट्रेशन नंबर को पाने के लिए प्रिंसिपल से मिलोगे तब आपको पता लगेगा। लेकिन अब आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है। आप सिर्फ अपने मोबाइल फोन से घर पर ही NCVT की Official Website पर जाकर निकाल सकते हो।
इसके लिए सबसे पहले आपको गूगल पर NCVT MIS लिखकर सर्च करना होगा। इसके बाद आपको सर्च रिजल्ट में सबसे पहले या सबसे ऊपर वाले लिंक पर क्लिक करना होगा।
Trainee Menu
इसके बाद आप ऊपर दिए गए मेन्यू बार में लिखे Trainee मेन्यू पर क्लिक करेंगे। तब Trainee मेन्यू के चार सबमेन्यू दिखाई देंगे। जो इस प्रकार हैं- Trainee Search, Trainee Profile, NAC Certificate Download, COE Certificate Download ect.
ऊपर इमेज में आपको सबमेन्यू देखने को मिल रहे हैं। इसमें से आपको Trainee Search सबमेन्यू पर क्लिक करना होगा। तब एक और नया इंटरफेस दिखाईं देगा। तब आपको इसमें दिए गए विकल्पों को सलेक्ट करके सर्च पर क्लिक करना होगा।
Enter Search Criteria (आईटीआई रजिस्ट्रेशन नंबर कैसे पता करे?)
इसके नीचे विकल्प दिए गए हैं, जिनको निम्न प्रकार से भरना है-
1.State (राज्य)
इस विकल्प में आपको यह भरना है, कि आप जिस आईटीआई से कोर्स कर रहे हो, वह किस राज्य में स्थित है।
2.District जिला
इस विकल्प में आपको यह भरना होगा, कि आपका आईटीआई किस जिले में स्थित है।
3.ITI Name
इस विकल्प में आपको अपनी आईटीआई का नाम भरना होगा। यदि आप आईटीआई का नाम नहीं भरोगे तब भी सर्च कर सकते हो।
4.Exam System
इस विकल्प में आपको दो सबविकल्प मिलेंगे। जिसमें से एक annual तथा दूसरा Semester होता है। इसमें से आपको यह चुनना है, कि आपका पेपर सेमेस्टर के हिसाब से हो रहा है, तब semester विकल्प को चुनें।
यदि आपका पेपर वर्ष में एक बार अर्थात् सेमेस्टर के हिसाब से नहीं हो रहा है, तब आप annual को चुनें।
5.Trade
इस विकल्प में आपको अपनी ट्रेड को चुनना है।
6.Gender
इस विकल्प में आपको अपना जेंडर भरना होगा। अर्थात् boys के लिए Male तथा Girls के लिए Female
7.Certified
इस विकल्प में आपको yes व No के विकल्प मिलेंगे। आप अभी आईटीआई कर रहे हैं। इसलिए आपको No विकल्प चुनना होगा।
8.MIS ITI Code
इस विकल्प में अपनी आईटीआई का कोड भरना होगा। यदि आईटीआई का कोड नहीं पता है, तब भी सर्च कर सकते हो।
9.Academic Session
इसमें आपको यह भरना है, कि आपने आईटीआई में किस वर्ष एडमिशन या प्रवेश लिया है।
10.Dual Mode
इसमें भी Certified की तरह yes व No के विकल्प दिखाई देंगे। यह जरूरी नहीं है, कि इसको अवश्य भरो। यह आपको तब पता चलेगा की मेरी आईटीआई प्रोफाइल में Dual Mode yes या No है, जब आप रजिस्ट्रेशन नंबर पाने के लिए सर्च करोगे।
11.Select Age
इसमें आपको अपनी उम्र को चुनना है, यदि इसको आप नहीं भरोगे। तब भी आप सर्च कर सकते हैं।
सर्च पर क्लिक करने के बाद
इसके बाद आपको रिलेटेड सभी सर्च रिजल्ट दिखाई देंगे। जिसमें से आपको अपना सर्च रिजल्ट ढूंढना होगा। जिसमें आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर, नाम, आईटीआई नाम अन्य जानकारी भी दी गई होंगी।
Note:- रजिस्ट्रेशन नंबर के पहले आपको R लिखा हुआ मिलेगा।
1.आईटीआई के फॉर्म कब निकलते है ?
आईटीआई के फॉर्म जुलाई महीने में निकलते हैं।
2.आईटीआई रजिस्ट्रेशन नंबर की जरूरत
इसकी जरूरत अपनी प्रोफाइल या प्रवेश पत्र व मार्कशीट डाउनलोड करने के लिए होती है।
दोस्तों, यदि आपको आईटीआई रजिस्ट्रेशन नंबर कैसे पता करे? पोस्ट अच्छी लगी हो तो कमेंट करके बताएं।
रजिस्ट्रेशन नंबर निकालने का लिंक – NCVT MIS
hi
Registration number Kaise Pata 9838956762
Finding my registration number iti
hi
Sir mai sarkari me iti copa se karya tha par mera registration Number nahi diya hai
apne iti institute me pta karo, ya online check karo
Hii
hello sir.
Yes
Sir kaise check kare
aap post ko check karo wha aapko iska link mil jayega
Registration number hamara nahin mila
Hamara registration number abhi chahie turant
Mera registration number nahi Mila
thanks for share this post