• Home
  • /
  • iti course
  • /
  • Others
  • /
  • आईटीआई के बाद पॉलीटेक्निक कैसे करें?
No ratings yet.

आईटीआई के बाद पॉलीटेक्निक कैसे करें?

आईटीआई के बाद पॉलीटेक्निक कैसे करें?

दोस्तों, आज इस पोस्ट के माध्यम से आपको सीखने को मिलेगा। कि आईटीआई के बाद पॉलीटेक्निक कैसे करें? के बारे में जानकारी मिलेगी। यदि आप जानकारी पाना चाहते हो तो पोस्ट को पूरा पढ़िए।

आईटीआई के बाद पॉलीटेक्निक कैसे करें?

दोस्तों, यदि आप आईटीआई टेक्निकल या इंजीनियरिंग फील्ड से कर रहे हो या आपकी आईटीआई कंप्लीट हो चुकी है और आप इससे आगे का कोर्स करना चाहते हो तो आपको पॉलीटेक्निक करना चाहिए या आपने सोंच रखा है, कि मैं पॉलीटेक्निक करूंगा।

आईटीआई के बाद पॉलीटेक्निक करने के लिए आपको ग्रुप ‘K’ से फॉर्म भरना होता है और इसके बाद आपका पेपर आपकी ट्रेड थ्योरी व मैथ, साइंस के सिलेबस का पेपर कराया जाएगा। जिसके बाद रिजल्ट घोषित किया जाता है।

ITI ke baad polytechnic
ITI Ke Baad Polytechnic

इसके बाद आपको काउंसलिंग करानी होगी। यदि आपका पहली काउंसलिंग में सलेक्शन होता है, तो अच्छा है, यदि नहीं होता है, तो आप इसके बाद जितनी काउंसलिंग होती हैं उनको कराते रहना है। इसमें आपका सलेक्शन होने पर आपका आईटीआई के बाद पॉलीटेक्निक में एडमिशन 2nd year में होगा।

लेकिन यहां पर एक ध्यान देने योग्य बात यह है, कि आपको सेकेंड ईयर के साथ ही फर्स्ट ईयर के पेपर देकर पास होना होगा। पॉलीटेक्निक करने पर आपको डिप्लोमा मिलेगाऔर आप अच्छे-अच्छे सरकारी नौकरियों के लिए आवेदन कर सकते हैं साथ ही आप बहुत अच्छी कंपनी में नौकरी कर सकते हैं।

आईटीआई के बाद पॉलिटेक्निक करने के फायदे

यह निम्न प्रकार से हैं-

  1. आपके पास एक डिप्लोमा हो जाता है, जिसकी वरीयता आईटीआई से अधिक होती है।
  2. आपके पास इंडस्ट्रियल एरिया के फील्ड में अधिक जानकारी हो जाती है। जिसके कारण से आपको बहुत सारी कंपनियों में नौकरी के लिए प्राथमिक मिल सकती है।
  3. पॉलीटेक्निक के डिप्लोमा से कंपनी में जॉब आईटीआई की अपेक्षा अच्छे लेवल की मिलती है।
  4. कंपनियों में आईटीआई की अपेक्षा अच्छी सैलरी मिलती है।
  5. सरकारी नौकरी में भी आईटीआई की अपेक्षा आपको अच्छे लेवल की जॉब मिलेगी और सैलरी भी।
  6. यदि पॉलीटेक्निक के बाद आपको कोई विदेशी कंपनी बुलाती है, तो वहां पर आपको 2 से 3 लाख रूपए मिल सकते हैं।

दोस्तों, यदि आपको आईटीआई के बाद पॉलीटेक्निक कैसे करें? पोस्ट अच्छी लगी हो तो कमेंट करें।

More Information:- आईटीआई के बाद सरकारी नौकरी

3 thoughts on “आईटीआई के बाद पॉलीटेक्निक कैसे करें?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *