• Home
  • /
  • iti course
  • /
  • टेंथ के बाद आईटीआई कैसे करें?
No ratings yet.

टेंथ के बाद आईटीआई कैसे करें?

टेंथ के बाद आईटीआई कैसे करें?

दोस्तों, आपका स्वागत मेरी वेबसाइट आईटीआई कोर्स डॉट कॉम पर स्वागत है, आज आपको सीखने को मिलेगा कि टेंथ के बाद आईटीआई कैसे करें? यदि आप जानकारी पाना चाहते हो तो पोस्ट को पूरा पढ़िए।

टेंथ के बाद आईटीआई कैसे करें? (10th ke baad iti kaise kare)

दोस्तों, यदि आप टेंथ कंप्लीट कर चुके हो और आईटीआई करना चाहते हो तो आप आईटीआई कर सकते हो।

tenth ke baad iti kaise kare
10th ke baad iti kaise kare?

टेंथ के बाद आईटीआई किन कोर्सों से की जा सकती है या किन ट्रेडों से कर सकते हैं, जिनके बारे में नीचे बताया गया है-

टेंथ के बाद किए जाने वाले ट्रेड

यह निम्न प्रकार से हैं-

  1. फिटर
  2. इलेक्ट्रीशियन
  3. प्लम्बर
  4. वेल्डर
  5. वायरमैन
  6. आर्किटेक्चरल असिस्टेंट
  7. बेसिक कॉस्मेटोलोजी 
  8. कमर्शियल आर्ट
  9. कम्प्यूटर हार्डवेयर एंड नेटवर्किंग मेन्टेंनेंस
  10. कम्प्यूटर ऑपरेटर एंड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट
  11. डेस्कटॉप पब्लिशिंग ऑपरेटर
  12. डिजिटल फोटोग्राफर
  13. ड्रेस मेकिंग
  14. इलेक्ट्रोनिक मैकेनिक
  15. फैशन डिज़ाइन एंड टेक्नोलॉजी
  16. फूड एंड वेवरेज सर्विस असिस्टेंट
  17. फूड प्रोडक्शन
  18. जनरल कारपेंटर
  19. हेल्थ सेनेटरी इंस्पेक्टर
  20. इन्फॉरमेशन एंड कम्यूनियकेशन टेक्नोलॉजी सिस्टम मेन्टेनेंस
  21. इन्स्ट्रूमेंट मैकेनिक
  22. इंटीरियर डिज़ाइन एंड डेकोरेशन
  23. मैकेनिस्ट
  24. मैकेनिक ऑटो बॉडी पेंटिंग
  25. मैकेनिक ऑटो बॉडी रिपेयर
  26. मैकेनिक ऑटो इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रोनिक
  27. मैकेनिक डीज़ल
  28. मैकेनिक मोटरसाइकिल
  29. रेफरीजरेशन एंड एयर कंडीशनिंग
  30. सिलाई टेक्नोलॉजी
  31. स्टेनोग्राफर एंड सेक्रिटेरियल असिस्टेंट
  32. टेक्सटाइल डिज़ाइनिंग
  33. टूल एंड डाई मेकर

ऊपर दी गई ट्रेडों में से आप जिस ट्रेड से आईटीआई करना चाहते हैं, आप उस ट्रेड से आईटीआई कर सकते हो।

जब आप ट्रेड का सलेक्शन करें, तब आप अपनी रूचि व योग्यता का ध्यान अवश्य रखें। यदि आपकी रूचि इलेक्ट्रीशियन में है, तो आप इलेक्ट्रीशियन से करें। यदि आपकी रूचि फिटर या वेल्डर या अन्य ट्रेड में है, तो आप उस ट्रेड से आईटीआई करें।

आईटीआई में प्रवेश लेने की प्रक्रिया

यदि आप आईटीआई में प्रवेश लेना चाहते हो तो आपको सरकारी कॉलेज में प्रवेश लेने के लिए सबसे फॉर्म भरना होगा। इसके बाद मैरिट लिस्ट लगेगी। तब आपका सलेक्शन होगा।

यदि आप प्राइवेट आईटीआई में प्रवेश लेना चाहते हो तो आपको डायरेक्ट प्राइवेट आईटीआई में बात करके प्रवेश मिल जाएगा।

प्राइवेट आईटीआई की फीस सरकारी की अपेक्षा अधिक रहती है।

दोस्तों, यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो कमेंट करके बताएं।

Related Posts

3 thoughts on “टेंथ के बाद आईटीआई कैसे करें?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *