
लोको पायलट आईटीआई ट्रेड लिस्ट (Loco Pilot ITI trade list)
दोस्तों, यदि आप भी लोको पायलट बनना चाहते हो और आप अपना सपना पूरा करना चाहते हो। इसलिए आप यह जानकारी पाना चाहते हो कि किस आईटीआई ट्रेड से आईटीआई करने पर मैं लोको पायलट (Loco Pilot) के लिए अप्लाई कर सकता हूं और जॉब पा सकता हूं।

आप सही पोस्ट पर हो, मैं आपको इस पोस्ट के माध्यम से लोको पायलट आईटीआई ट्रेड लिस्ट प्रदान करने वाला हूं। इसके अतिरिक्त योग्यताओं के बारे में भी बताने वाला हूं जिससे आप लोको पायलट में जॉब प्राप्त कर सकते हो।
दोस्तों, इसमें जॉब पाने के लिए आपके पास Minimum Educational Qualification होनी चाहिए। जिसमें निम्न Qualification आती हैं।
1.Academic Qualification
यह योग्यता (Qualification) वह होती है, जैसे कि आप या हम लोग 10th, 12th व बी. ए. कर लेते हैं तो उसको Academic Qualification कहते हैं।
Academic Qualification में आपको Minimum 10th पास होना अनिवार्य है।
महत्वपूर्ण लिंक: आईटीआई ट्रेड लिस्ट हरियाणा
2.Technical Education Qualification
इस Qualification में ITI, Diploma, B.Tech & M.Tech आता है।
इसके लिए हमें कम-से-कम आईटीआई Recognised NCVT/SCVT बोर्ड से पासआउट होना चाहिए। इसके लिए हमें निम्न ट्रेड से आईटीआई पास होना आवश्यक है, आईटीआई ट्रेड नाम लिस्ट नीचे दिया गया है-
(i)लोको पायलट आईटीआई ट्रेड लिस्ट (Loco Pilot ITI trade list)
- Armature and Coil Winder
- Electrician
- Electronics Mechanic
- Fitter
- Heat Engine
- Instrument Mechanic
- Machinist
- Mechanic Diesel
- Mechanic Motor Vehicle
- Millwright Maintenance Mechanic
- Mechanic Radio & TV
- Refrigeration and Air Conditioning Mechanic
- Tractor Mechanic
- Turner
- Wireman
इसके अतिरिक्त Loco Pilot में वह कंडीडेट भी जॉब पा सकते है, जिसने मैट्रिक पास करने के पश्चात् Apprentice कर रखी है।
(ii)लोको पायलट डिप्लोमा लिस्ट (Loco Pilot Diploma list)
दोस्तों, यदि आपने आईटीआई नहीं की है, उसके अतिरिक्त आपने डिप्लोमा कर रखा है, तब भी आप जॉब प्राप्त कर सकते हो। जिसके बारे में नीचे दिया है-
महत्वपूर्ण लिंक: टॉप 50 बेस्ट आईटीआई ट्रेड लिस्ट | top 50 iti trade list
- Electrical Engineering
- Mechanical Engineering
- Electronics Engineering
- Automobile Engineering
इसके अतिरिक्त दोस्तों, यदि आपने डिप्लोमा की इन्हीं ट्रेड से High Education Qualification की जानकारी ली है, जैसे- B.Tech, M.Tech आदि से कर रखा है, तब आप Loco Pilot Assistant के लिए Eligibility हो।
दोस्तों, यदि आपको लोको पायलट आईटीआई ट्रेड लिस्ट (Loco Pilot ITI trade list) पोस्ट अच्छी लगी हो तो कमेंट व शेयर करें हमसे जुड़ने के लिए टेलीग्राम चैनल (Telegram Channel) व इंस्टाग्राम (Instagram) पर फॉलो करें।
Read Also- आईटीआई (ITI) में कौन सा ट्रेड सबसे अच्छा है?