(2.5★/4 Votes)

आईटीआई के बाद सरकारी नौकरी

आईटीआई के बाद सरकारी नौकरी

हेलो दोस्तो, आज फिर आईटीआई कोर्स डॉट कॉम में फिर से आपका बहुत-बहुत स्वागत करता हूं। आज की पोस्ट में आपको आईटीआई के बाद सरकारी नौकरी कैसे मिलेगी।

दोस्तों, आप आईटीआई कर रहे हो या आईटीआई कंप्लीट कर चुके हो। तो आपके लिए यह पोस्ट काफी हेल्पफुल रहने वाली है। चाहें आपने कोई-सी भी डिग्री या डिप्लोमा कर रखा हो।

आप सरकारी नौकरी पाना चाहते हो और exam की तैयारी करना चाहते हो तो आपको यह अवश्य पता होना चाहिए कि आप कौन कौन-से डिपार्टमेंट में फॉर्म अप्लाई कर सकते हो।

आईटीआई के बाद सरकारी नौकरी

दोस्तों, नीचे डिपार्टमेंट से रिलेटेड जानकारी निम्न प्रकार से दी है-

1.DMRC

इसकी फुल फॉर्म ‘दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन’ है। जहां पर एक या दो साल में आईटीआई के लिए वैंकेंसी आती रहती हैं।
यहां पर आईटीआई की वैकेंसी मेंटेनर के नाम से आती हैं; जैसे- मेंटेनर फिटर, मेंटेनर इलेक्ट्रीशियन आदि।

Delhi metro
DMRC Government Job

यहां पर ज्वॉइन में सैलरी काफी अच्छी मिलती है। यहां की सैलरी लगभग 35 हजार से 38 हजार तक मिल जाती है।

2.इंडियन रेलवे

इसके अंतर्गत आईटीआई वालों के लिए टेक्नीशियन व लोको पायलट की वैकेंसी आती है। जहां पर अप्लाई करके जॉब प्राप्त कर सकते हो।

Indian railway
Indian Railway Government Job

यहां पर शुरूआत में सैलरी लगभग 25 से 28 हजार तक मिल सकती है। यहां पर प्रमोशन के भी चांस रहते हैं।

3.DRDO

इसकी फुल फॉर्म ‘डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ओरगेनाइजेशन’ है। यहां पर दो से तीन साल में आईटीआई व डिप्लोमा वालों के लिए वैकेंसी आती रहती हैं।

DRDO government job
DRDO Government Job

यहां पर आईटीआई के लिए ‘टेक्नीशियन‘ के नाम से तथा डिप्लोमा वालों के लिए ‘सीनियर टेक्नीशियन‘ के नाम से वैकेंसी आती हैं।

इसमें सैलरी शुरूआत में 30 हजार से 35 हजार तक हो सकती है।

4.ISRO

इसकी फुल फॉर्म ‘इंडियन स्पेस रिसर्च ओरगेनाइजेशन‘ है। इसकी भी वैकेंसी लगभग दो से तीन साल में आती रहती हैं। इसमें भी ‘टेक्नीशियन‘ के नाम से वैकेंसी आती है।

isro government job
ISRO Government Job

इसमें वैकेंसी की संख्या कम रहती है। लेकिन इसमें रिपोटेशन बहुत होती है।

5.BARC

इसकी फुल फॉर्म ‘बाबा ऑटोमिक रिसर्च सेंटर‘ है। यहां पर आईटीआई वालों के लिए ‘टेक्नीशियन‘ के नाम से वैकेंसी आती है।

6.स्टेट इलेक्ट्रीसिटी बोर्ड

इसकी वैकेंसी की संख्या अधिक होती है। यह वैकेंसी वायरमैन व इलेक्ट्रीशियन वालों के लिए होती है। जिसने आईटीआई वायरमैन या इलेक्ट्रीशियन से की है, वो इसमें फॉर्म अप्लाई करके जॉब प्राप्त कर सकता है।

7.रोडवेज वैकेंसी

यह वैकेंसी प्रत्येक स्टेट में आती है। यह वैकेंसी आर्टिक ट्रैनी के नाम से आती है। जहां पर आप अप्लाई करके जॉब प्राप्त कर सकते हो।

roadways
Roadway Job

8.आईटीआई इंस्ट्रक्टर

आईटीआई इंस्ट्रक्टर में जॉब पाने के लिए आईटीआई करने के बाद कम-से-कम पांच साल का Experience होना चाहिए। यदि आपने आईटीआई के बाद CTI कर रखी है, तब आपको Experience की जरूरत नहीं है।

ITI instructor
ITI Instructor

इसमें आप अप्लाई करने के बाद सरकारी आईटीआई के टीचर बन सकते हैं।

9.PHED

इसकी फुल फॉर्म ‘फिजिकल हेल्थ एंड इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट‘ है। यह प्रत्येक राज्य के अंदर एक सरकारी डिपार्टमेंट होता है। यहां पर भी आईटीआई की वैकेंसी ‘टेक्नीशियन‘ के नाम से आती है।

10.MES

इसकी फुल फॉर्म ‘मिलेटरी इंजीनियर सर्विसेज‘ है। यहां पर भी आईटीआई की वैकेंसी ‘टेक्नीशियन‘ के नाम से आती हैं। यहां पर आईटीआई फिटर, आईटीआई इलेक्ट्रीशियन, आईटीआई वेल्डर, मोटर मैकेनिक आदि।

इसके अतिरिक्त कुछ अन्य ट्रेड कारपेंटर व पेंटर के लिए भी कुछ मात्रा में वैकेंसी आती हैं।

11.PSO

यह भारतीय नोट छापने वाली कंपनी है, इसमें भी आईटीआई व डिप्लोमा वालों के लिए वैकेंसी आती रहती है।

12.NIT/IIT/AIIMS

यहां पर वैकेंसी की संख्या कम रहती है, लेकिन इसमें प्रत्येक वर्ष इसमें वैकेंसी आती रहती है।

13.NCL

इसका फुल फॉर्म ‘नेशनल कोलफील्ड्स लिमिटेड‘ है। यह सेंटर गवर्नमेंट की जॉब है, यहां पर भी आईटीआई वालों के लिए वैकेंसी आती रहती है। यहां पर ‘ट्रैनी‘ के नाम से आईटीआई वालों के लिए वैकेंसी आती है।

14.NSCL

इसका फुल फॉर्म ‘नेशनल सीट्स कार्पोरेशन लिमिटेड‘ है। यहां पर आईटीआई की वैकेंसी ‘ट्रैनी‘ के नाम से आती हैं। यहां पर अप्लाई करने के लिए आपके पास आईटीआई के बाद एक साल का Experience हो या अप्रेंटिस कर रखी हो।

15.SAIL और BHEL

SAIL की फुल फॉर्म ‘स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड‘ है और BHEL की फुल फॉर्म ‘भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड‘ है। यह दोनों भारत सरकार की बहुत ही शानदार कंपनियां हैं। इसमें सैलरी काफी अच्छी रहती है।

यदि आपने इन कंपनियों से अप्रेंटिस कर रखी है, तब आपको जॉब मिलने के ज्यादा चांस रहते हैं।

16.NPCIL

इसकी फुल फॉर्म ‘न्यूक्लियर पॉवर कार्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड‘ है। यहां पर भी आईटीआई वालों के लिए वैकेंसी आती हैं। यहां के पेपर का लेवल काफी अच्छा रहता है।

17.सीमेंट कार्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड

यहां पर भी आईटीआई वालों के लिए आर्टिजल ट्रैनी के नाम से वैकेंसी आती हैं।

18.IOCL

इसकी फुल फॉर्म ‘इंडियन ऑयल कार्पोरेशन लिमिटेड‘ है। यहां पर भी आईटीआई वालों के लिए वैकेंसी आती है।

19.UCIL

इसकी फुल फॉर्म ‘यूरेनियम कार्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड‘ है। यहां पर तीन साल के अंतराल में टेक्नीशियन के लिए वैकेंसी आती हैं।

20.HAL

इसकी फुल फॉर्म ‘हिन्दुस्तान ऐरोनॉटिक्स लिमिटेड‘ है। यहां पर भी आईटीआई व डिप्लोमा वालों के लिए टेक्नीशियन के नाम से वैकेंसी आती है। यहां पर अप्रेंटिस के लिए जल्दी भरती करते हैं।

21.ITVT/SSB/BSF

यहां पर लगभग 8 से 10 ट्रैडों के लिए वैकेंसी आती हैं। यहां पर भी आप अप्लाई करके जॉब प्राप्त कर सकते हो।

दोस्तों, यदि आपको आईटीआई के बाद सरकारी नौकरी पोस्ट अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों को शेयर अवश्य करें।

Read More:- आईटीआई और पॉलीटेक्निक में क्या अंतर है?

7 thoughts on “आईटीआई के बाद सरकारी नौकरी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *