
चालन पद्धतियां क्या है?
दोस्तों, आज मैं इस पोस्ट में चालन पद्धतियां क्या हैं? और चालन पद्धतियां के प्रकार के बारे में बताऊंगा। तो चलिए शुरू करते हैं-
चालन पद्धतियां क्या हैं?
कारखानों में मशीनों को चलाने के लिए प्राइम मूवर्स के रूप में डीजल इंजन या इलेक्ट्रिक मोटर का उपयोग किया जाता है।
डीजल इंजन या इलेक्ट्रिक मोटर के द्वारा उत्पन्न शक्ति रोटरी मोशन के रूप में प्राप्त होती है, जो कि किसी निश्चित चक्कर प्रति मिनट पर प्राइम मूवर की शाफ्ट पर उपलब्ध होती है।
चालन पद्धतियों के प्रकार
मशीनों को चलाने के लिए दो प्रकार की पद्धतियां उपयोग की जाती हैं-
(1.)संयुक्त चालन
इस चालन की व्यवस्था पुराने समय में उपयोग की जाती थी। इसके अन्तर्गत प्राइम मूवर्स के द्वारा मुख्य शाफ्ट को शक्ति पारेषण (power transmit) की जाती थी, इसके बाद मुख्य शाफ्ट से शक्ति विभिन्न मशीनों को दी जाती थी, मशीनों को आवश्यकतानुसार चलाने अथवा बंद रखने के लिए फास्ट एण्ड लूज पुली का उपयोग किया जाता था।
(2.)पृथक् चालन
आजकल के समय में कारखानों के वातावरण की स्वच्छता शक्ति (power) की बचत तथा रखरखाव पर अधिक ध्यान दिया जाता है। इस प्रकार के चालन में प्रत्येक मशीन को चलाने के लिए उसकी आवश्यकता के अनुसार शक्ति को विद्युत मोटर मशीन के ऊपर या अन्दर उपयोग की जाती है, आजकल एक ही मशीन में स्प्रिंग लगे विभिन्न स्पिण्डल को चलाने के लिए पृथक् मोटर का उपयोग किया जाता है।
महत्वपूर्ण लिंक: वाशर के प्रकार के बारे में
दोस्तों यदि आपको मेरी यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो कमेंट करके बताएं।
इन्हें भी पढ़ें:-
- हाइड्रोमीटर क्या है?
- आर्कमिडीज का सिद्धांत
- ऊर्जा क्या है? ऊर्जा के प्रकार
- वर्गमूल किसे कहते हैं?
- आईटीआई के बाद क्या करें (ITI)
- न्यूटन के गति के नियम
- काउंटर सिंकिंग क्या है?
Telegram पर जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें:-