वेल्डिंग केबिल क्या है?
दोस्तों, मैंने इस पोस्ट में वेल्डिंग केबिल क्या है? वेल्डिंग केबिल के गुण इत्यादि के बारे में बताया है, यदि आप जानकारी पाना चाहते हो तो पोस्ट को पूरा पढ़िए।
वेल्डिंग केबिल क्या है? (Welding Cable kya hai?)
यह केबिल अन्य केबिलों की अपेक्षा अलग होती हैं, जब किसी तार में विद्युत धारा बहती है, तो उस तार या केबिल के प्रतिरोध कारण उसमें ऊष्मा उत्पन्न होती है। इस ऊष्मा से साधारण तार जल सकता है, वेल्डिंग केबिल नहीं जलता है।

वेल्डिंग केबिल या लीड बिजली की विशेष तारें होती हैं, जो कि केबिल वेल्डिंग ट्रांसफार्मर से इलेक्ट्राड होल्डर तथा जॉब को जोड़ती है।
इस तरह से वेल्डिंग करते समय धारा वेल्डिंग मशीन से इलेक्ट्राड होल्डर, इलेक्ट्राड आर्क, जॉब तथा अर्थ क्लैम्प से होती हुई वापस ट्रांसफार्मर तक पहुँच जाती है।
इन्हें भी पढ़ें:- एल्युमीनियम के उपयोग व अंतर के बारे में
वेल्डिंग केबिलों की धारा ले जाने की क्षमता बहुत अधिक होनी चाहिए, क्योंकि वेल्डिंग के काम उच्च धारा उपयोग होती है। यदि केबिल की क्षमता अधिक होगी, तब केबिल के गर्म होने का खतरा कम रहेगा। यदि केबिल अधिक गर्म होने लगेगा। तो वेल्डिंग मशीन के काम करने की दर पर प्रभाव पड़ेगा। क्योंकि केबिल अधिक गर्म होने से वेल्डिंग मशीन को और वेल्डिंग मशीन से जाने वाली धारा का संचालन अच्छी तरीके से नहीं हो सकेगा।
वेल्डिंग केबिल के गुण
यह अच्छे केबिल के अंदर निम्न गुण होने चाहिए, जिनके बारे में नीचे दिया गया है-
- वेल्डिंग केबिल का इंसुलेशन अच्छा होना चाहिए, ताकि रगड़ जाने पर घिसे नहीं।
- केबिल के इंसुलेशन की प्रतिरोधक क्षमता अच्छी होनी चाहिए।
- केबिल में लचकपन अधिक होनी चाहिए, ताकि वेल्डर को वेल्डिंग करने में आसानी हो।
- वेल्डिंग केबिल के जोड़ अच्छी तरह कसे व मजबूत होने चाहिए, ताकि वेल्डिंग करते समय लोड करने पर स्पार्किंग होने का खतरा न रहे।
- केबिल की धारा ले जाने की क्षमता उच्च होनी चाहिए, जिससे कि लोड पड़ने पर केबिल गर्म होकर जले नहीं।
दोस्तों, यदि आपको वेल्डिंग केबिल क्या है? पोस्ट अच्छी लगी हो तो कमेंट करके बताएं।
इन्हें भी पढ़ें:- Hammer kitne Prakar ke hote hain
More Information:- आर्क वेल्डिंग में सावधानियां
Telegram पर जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें:-
CLICK HERE:- Telegram Group
इन्हें भी पढ़ें:- फोर जॉ चक के लाभ व हानियां