• Home
  • /
  • iti course
  • /
  • यूपी आईटीआई एडमिशन 2022 | UP ITI Admission 2022 In Hindi
No ratings yet.

यूपी आईटीआई एडमिशन 2022 | UP ITI Admission 2022 In Hindi

यूपी आईटीआई एडमिशन 2022

दोस्तों, यूपी आईटीआई एडमिशन 2022 (Up ITI Admission 2022) के लिए online apply करने का Process जल्द ही शुरू किया जाएगा। जो भी Students सन् 2022 में आईटीआई में एडमिशन लेना चाहते हैं। वह State के Government ITI के Official Website पर Online Apply कर सकते हैं।

UP ITI Admission 2022 In Hindi
UP ITI Admission 2022 In Hindi

आज आपको इस Post के माध्यम से जानकारी मिलेगी। कि कैसे आप यूपी आईटीआई एडमिशन 2022 (Up ITI Admission 2022) के लिए Apply कर सकते हो। इसके अतिरिक्त आपको मेरिट लिस्ट, काउंसलिंग आदि के बारे में बताया गया है।

Up ITI Admission 2022 में Selection के लिए Students को किसी भी प्रकार का exam देनी की आवश्यकता नहीं है। इसमें ऑनलाइन आवेदन किए गए Students का Selection Merit List के अनुसार किया जाएगा। ITI में Merit List हाई स्कूल में प्राप्त अंकों या नंबरों के आधार पर की जाती है।

इसकी मेरिट लिस्ट में, जिन Students का नाम आएगा। उनको ही काउंसलिंग करानी पड़ेगी। आपका Counseling में पास होने के बाद ही ITI में Admission लिया जाएगा।

UP ITI Admission 2022 In Hindi : Important Dates

आयोजनDates
UP ITI Application 2022 Start DateUpdate Soon
Last Date of Application
Application Feeसामान्य/पिछड़ा वर्ग – 250 रूपये
अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति – 150 रूपये
Up ITI Merit List 2022Update Soon
Admission Last date
2nd Merit List Release Date
2nd Merit List Admission Last Date
3rd Merit List
3rd Merit List Admission Last Date
4th Round Counseling Registration
4th Round Counseling Registration Last Date
Online Application Link
Official Website
Apply Process
Important Dates

ITI Training के लाभ

UP ITI प्रशिक्षित Trainee के लिए सरकारी प्रतिष्ठानों/Semi Government/निगम/परिषद तथा निजी प्रतिष्ठानों जैसे- Railway, Air Force, Army, नेवी, PWD, व्यावसायिक शिक्षा विभाग, सिंचाई विभाग, भेल (BHEL), UPPCL, TATA Motors, मारुति सुजुकी आदि में job का अवसर मिलता है। इसके अलावा ITI Trainee को स्वरोजगार के लिए सरकार (Government) द्वारा मुद्रा लोन योजना के अंतर्गत बिना किसी गारंटी के Loan उपलब्ध किया जाता है।

  • ITI में SC/ST प्रशिक्षार्थियों को नि:शुल्क प्रशिक्षण दिया जाता है।
  • आईटीआई के Library से पढ़ने के लिए नि:शुल्क books उपलब्ध कराई जाती हैं।
  • UP ITI प्रशिक्षण के दौरान UP Government द्वारा नियम के अनुसार छात्रवृत्ति/शुल्क प्रतिपूर्ति की व्यवस्था की जाती है।
  • SCVT Portal Digilocker से इंटीग्रेटेड है जिसके माध्यम से SCVT Syllabus के प्रशिक्षार्थी अपना Marksheet & Certificate अपने Digilocker में सुरक्षित रख सकते हैं।

UP ITI Admission 2022 In Hindi | Online Apply Process

यदि आप आईटीआई में प्रवेश लेना चाहते हो तो आपको सबसे पहले ऑनलाइन आवेदन करना होगा। इसके लिए आपको सबसे पहले वेबसाइट www. Scvtup .in को खोलना होगा। इसके बाद राजकीय/निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान हेतु ‘Online Submission of Application for Admission for Session 2022 Government/Private ITI’ लिखे हुए पर क्लिक करना है।

लिंक पर क्लिक करने के बाद एक Form खुल जाएगा। जिसमें आपको अपना Name, पिता का Name, माता का Name, अपना वर्ग, Mobile Number भरकर Send OTP बटन पर क्लिक करना होगा। इसका Form भरते समय अपनी सारी details को carefully भरें। क्योंकि इसमें संशोधन करने का मौका नहीं दिया जाएगा।

जब आप Send OTP बटन‌ पर क्लिक कर दोगे तब आपके फोन में OTP Number आयेगा। जिसको box में भरकर Verify & Procesd बटन पर Click करना होगा। सन् 2022-23 में राजकीय अथवा निजी अथवा राजकीय एवं निजी ITI में प्रवेश लेने के लिए Apply करने हेतु निम्न Option में से किसी एक का चयन करके मांगी गई सभी जानकारी देकर Process को Complete करना होगा।

  • Private
  • Government
  • Government & Private

Form Complete करने के बाद उसे ‘Preview’ वाले पृष्ठ पर अंकित ‘Proceed For Payment’ के Link पर Click करके Payment Gateway के माध्यम से Online Payment करना होगा।

ऑनलाइन आवेदन का payment केवल Internet banking/bank challan/ NEFT/RTGS के माध्यम से किया जा सकता है। आप Payment Complete होने पर अपने Form का Print out निकाल सकते हो।

UP ITI Admission 2022 in Hindi : शैक्षिक योग्यता

शैक्षिक योग्यताशैक्षिक योग्यता कोड
8th Pass1
10th Pass2
10th Pass हिंदी अनिवार्य विषय के साथ3
10th Pass (विज्ञान & गणित विषयों के साथ)4
10th Pass (10+2 व्यवस्था के अंतर्गत विज्ञान & गणित विषयों के साथ तथा अलग-अलग Minimum 40% Marks के साथ)5
10th Pass (10+2 व्यवस्था के अंतर्गत भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान & गणित विषयों के साथ)6
10th Pass (10+2 व्यवस्था के अंतर्गत अथवा समकक्ष तथा शारीरिक दक्षता ऊंचाई 165 सेमी, वजन 52 किग्रा, सीना 81 सेमी, सामान्य, फूला हुआ 85 सेमी तथा पंजीकृत MBBS योग्यता धारक चिकित्सक द्वारा विषय विशेष हेतु प्रदत्त चिकित्सा स्वास्थ्य प्रमाण पत्र)7
Educational Qualification

Signature- Students को सादे कागज पर किए गए अपने Signature को स्कैन कर अधिकतम 50 KB Size की .jpg, .jpeg फाइल फॉर्मेट में अपलोड करनी होगी।

Photograph- Students को अपनी नवीनतम डिजिटल पासपोर्ट साइज फोटो की स्कैन Copy Upload करनी होगी जो कि Maximum 50 KB Size में होनी चाहिए और Photo .jpg, .jpeg फाइल फॉर्मेट में होना चाहिए।

UP ITI Admission के लिए Important Documents

  • 10th Marksheet & Certificate
  • 12th Marksheet & Certificate
  • UP ITI का Online भरा हुआ आवेदन पत्र
  • Residence Certificate
  • Caste Certificate
  • Aadharcard
  • Character Certificate etc.

आयु सीमा (Age Limit)

इसमें Admission के लिए आपकी Minimum Age 14 Years से कम नहीं होनी चाहिए। इसमें अधिकतम Age का कोई प्रतिबंध नहीं है।

UP ITI Form Registration Fee

  • इसमें OBC/Gen Students का आवेदन शुल्क- 250/-
  • इसमें SC/ST Students का आवेदन शुल्क- 150/-

आरक्षण

कौशल विकास विभाग एवं व्यावसायिक शिक्षा, UP के प्रशासकीय नियंत्रणाधीन प्रदेश में स्थित समस्त राजकीय/निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में प्रवेश के लिए आरक्षित सीटें इस प्रकार हैं-

आरक्षित श्रेणीअनुमन्य आरक्षण समस्त सीटों का
SC के लिए21 Percentage
ST के लिए02 Percentage
OBC के लिए27 Percentage
आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों (EWSs) के लिए10 Percentage
आरक्षण

UP ITI Merit List 2022

दोस्तों, जब आप ITI का Form भर दोगे तब उसके बाद सलेक्शन के लिए राज्य व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद, UP ITI के वेबसाइट scvt .in पर Merit List जारी कर दी जाएगी। इस Website पर जो भी Students Online Apply करते हैं वह अपना Result Check कर सकते हैं, कि आपका नाम UP ITI Result 2022 में आया है या नहीं।

यह उत्तर प्रदेश आईटीआई (UP ITI) Merit List शैक्षिक योग्यता के आधार पर निकाला जाता है। जिन Students का नाम UP ITI Merit List 2022 में आएगा उन सभी को Counseling के लिए बुलाया जाता है।

UP ITI Counseling 2022

जिन Students का नाम Merit List में आया है, तो उनको बुलाया जाएगा और काउंसलिंग में Sheet Alot किया जाएगा। इसके अतिरिक्त Students को Online upload किए गए documents की Original Copy दिखाना होगा। जो students Counseling में भाग नहीं लेते हैं, उनका UP ITI Admission 2022 में Admission रद्द कर दिया जाता है।

इन्हें भी पढ़ें-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *