Apply Free Online Mock Test
  1. Home
  2. /
  3. iti course
  4. /
  5. आईटीआई ( ITI )के क्या फायदे हैं?
आईटीआई ( ITI )के क्या फायदे हैं?

आईटीआई ( ITI )के क्या फायदे हैं?

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम है राजेंद्र सिंह और में उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग का रहने वाला हूँ। आपको इस वेबसाईट के माद्यम से मे आईटीआई से संबंधित नई-नई जानकारियाँ लाता रहता हु तो बने राहिए हमारी इस लेख मे आज के इस लेख में आपको बताने वाला हूँ की आईटीआई ( ITI ) के क्या फायदे हैं। तो बने रहिये इस लेख के साथ तो चलिए शुरू करते है।

ITI (औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान) का गठन DGET (निदेशालय सामान्य रोजगार और प्रशिक्षण), कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय और केंद्र सरकार के तहत विभिन्न ट्रेडों में प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए किया जाता है। आईटीआई में एक या 2 वर्सो का प्रशिक्षण होता है । जी किसी सरकारी या निजी संस्थान से किया जा सकता है।

आई.टी.आई. पूरा करने के बाद आपको अन्य स्ट्रीम के अन्य छात्रों की तुलना में अधिक व्यावहारिक ज्ञान मिला है। और आपको अप्रेंटिसशिप पाने का मौका मिला और अगर आप अप्रेंटिसशिप के 1 या 2 साल पूरे करने के बाद अप्रेंटिसशिप परीक्षा पास करते हैं, तो आपको अपना एन.ए.सी. (राष्ट्रीय शिक्षुता प्रमाणपत्र)। फिर आप आसानी से नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं तो आप अन्य छात्रों की तुलना में अधिक संभावनाएं हैं क्योंकि आपके पास अन्य छात्रों की तुलना में अधिक व्यावहारिक ज्ञान है और आपने शिक्षुता परीक्षा सफलतापूर्वक उत्तीर्ण की है। वेसे तो आईटीआई करने के अनोको फायदे है।

आईटीआई ( ITI )के क्या फायदे हैं?
आईटीआई ( ITI )के क्या फायदे हैं?

आईटीआई ( ITI ) के अधिक लाभ

  1. काम फीस मे एक अच्छा ओर टेकनिकल skill वाला कोर्स
  2. आसानी से दाखिल (admissions)
  3. सरकारी द्वारा आईटीआई के लिए कई सारी सुविधा जैसे
    1. केम्पस प्लैस्मन्ट
    2. Apprentice ship
    3. उचित सेलेरी आदि
  4. एक उचित कार्य और सुरक्षा कौशल
  5. सभी विद्युत उपकरण और विद्युत मशीनें उचित उपयोग हैं सुरक्षा और साफ हैं
  6. एक बिजली उपकरण और यांत्रिक उपकरण को समझें
  7. आप विभिन्न सरकारी, पीएसयू और निजी क्षेत्र की कंपनियों में नौकरी के लिए पात्र हैं और नौकरी का आसान विकल्प तैयार है।
  8. आप सरकार की मदद से एक स्टार्ट-अप भी कर सकते हैं।
  9. आपके पास उच्च अध्ययन और पॉलिटेक्निक और इंजीनियरिंग जैसे अवसरों का और विकल्प है
  10. आप एक कुशल श्रमिक बन जायेंगे जिसमें भारत की बहुत कमी है।
  11. आप विभिन्न औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में शिक्षक बन सकते हैं।

Read More: सबसे ज्यादा मांग (Demand) वाली आईटीआई ट्रैड

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *