
वोल्टमीटर क्या होता है?
दोस्तों, मैंने इस पोस्ट में वोल्टमीटर क्या होता है? वोल्टमीटर के प्रकार व धारामापी का वोल्टमीटर में रूपांतरण इत्यादि के बारे में बताया है, यदि आप जानकारी पाना चाहते हो तो पोस्ट को पूरा पढ़िए।
वोल्टमीटर क्या होता है? (Voltmeter kya hota hai?)
ऐसा यंत्र,जिसका उपयोग किसी विद्युत परिपथ के किन्हीं दो बिंदुओं के बीच का विभवान्तर ज्ञात करने के लिए किया जाता है, उस यंत्र को वोल्टमीटर (Voltmeter) कहते हैं।

वोल्टमीटर को अंग्रेजी के बड़े अक्षर ‘V’ द्वारा प्रदर्शित किया जाता है। एक आदर्श वोल्टमीटर का प्रतिरोध अनन्त होता है।
वोल्टमीटर के प्रकार (Types of Voltmeter)
यह दो प्रकार का होता है, जो कि निम्न प्रकार से हैं-
- एनालॉग वोल्टमीटर
- डिजिटल वोल्टमीटर
धारामापी का वोल्टमीटर में रूपांतरण
धारामापी को वोल्टमीटर में रूपांतरण करने के लिए धारामापी के श्रेणीक्रम में उच्च मान का प्रतिरोध जोड़ दिया जाता है।
किसी परिपथ में विभवांतर का सही या त्रुटिमुक्त मान ज्ञात करने के लिए यह जरुरी है कि वोल्टमीटर परिपथ से कोई धारा ग्रहण न करे, यही कारण है कि श्रेणीक्रम में जोड़ा गया प्रतिरोध का मान उच्च रखा जाता है।
वोल्टमीटर का उपयोग वोल्टेज निकालने के लिए किया जाता है। वोल्टमीटर को परिपथ से समांतर क्रम में लगाया जाता है।
महत्वपूर्ण लिंक: बैट्री की चार्ज दर क्या होती है? | घनत्व मापना | प्रभाव
दोस्तों, यदि आपको वोल्टमीटर क्या होता है? पोस्ट अच्छी लगी हो तो कमेंट करके बताएं।
More Information:- धारामापी क्या है?
Telegram पर जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें:-
CLICK HERE:- Telegram Group
महत्वपूर्ण लिंक: ITI Electrician course Syllabus details in Hindi
4 thoughts on “विद्युत धारा का रासायनिक प्रभाव”