दोस्तों, आपका मेरी वेबसाइट आईटीआई कोर्स डॉट कॉम में आपका स्वागत है, आज की इस पोस्ट में कैंपस प्लेसमेंट की जानकारी दी गई है, यदि आप जानकारी प्राप्त करना चाहते हो तो पोस्ट को पूरा पढ़िए।
सुजुकी मोटर हंसलपुर (गुजरात) कैंपस प्लेसमेंट
दोस्तों, यदि आपको नौकरी की आवश्यकता है और आपने आईटीआई कंप्लीट कर ली है, तो आप नीचे दिए गए कैंपस प्लेसमेंट की जानकारी पढ़कर कैंपस प्लेसमेंट में हिस्सा या भाग ले सकते हैं।
कंपनी का नाम
सुजुकी मोटर हंसलपुर (गुजरात)
आयु सीमा
आयु 18 से 23 वर्ष तक के प्रशिक्षार्थी सम्मिलित हो सकते हैं।
योग्यता
योग्यता – 10वीं + आईटीआई (एनसीवीटी या एससीवीटी)
10 वीं और आईटीआई में अंकों का प्रतिशत – 10 वीं में न्यूनतम 55% और आईटीआई में 60%
आईटीआई उत्तीर्ण वर्ष – 2016, 2017, 2018, 2019 उत्तीर्ण और 2020 (उत्तीर्ण / अंतिम वर्ष की परीक्षा में शामिल होना)
योग्य आईटीआई ट्रेड
फिटर, डीजल मैकेनिक, मोटर मैकेनिक, टर्नर, मशीनिस्ट, टूल एंड डाई, मेकर, वेल्डर, इलेक्ट्रीशियन, प्लास्टिक प्रोसेसिंग ऑपरेटर, ट्रैक्टर मैकेनिक, पेंटर जनरल
नौकरी विवरण / लाभ
मासिक सकल वेतन (सीटीसी) – रु 20,100
अन्य लाभ
पीएफ, ईएसआई, कैंटीन, वर्दी / जूते, चिकित्सा / समूह बीमा, मामूली शुल्क पर छात्रावास कटौती के बाद हाथ में वेतन – रु 14,925 + पीएफ और अन्य लाभ
नौकरी का कार्यकाल
नियत अवधि अनुबंध योजना के तहत – 7 महीने के लिए।
कैंपस का पता
सतपुड़ा आईटीआई कॉलेज मऊगंज सिद्धि रोड मऊगंज
कैंपस प्लेसमेंट तिथि
दिनांक 04 सितंबर 2021 समय सुबह 9 बजे।
दोस्तों, यह जानकारी अपने दोस्तों को भी शेयर करें और हमसे जुड़ने के लिए टेलीग्राम चैनल को ज्वॉइन करें।
More Information:- त्रिवेणी अलमीरा प्राइवेट लिमिटेड, नोएडा
iti wirmen