No ratings yet.

स्नेहक के बारे में

iticourse.com logo

lubricant kya hai in hindi:- Welcome My Website- iticourse.com दोस्तों, मैंने इस पोस्ट में स्नेहक क्या है? और इसके लाभ व चुनाव के बारे में पूरी जानकारी दी है।

स्नेहक क्या है?

“मशीन के पार्टों के बीच होने वाले घर्षण को कम करने के लिए जिस पदार्थ का उपयोग किया जाता है, स्नेहक कहलाता है।”

स्नेहक, घर्षण करने वाले पार्टों के बीच में एक पतली परत बना लेता है। जिसके कारण घर्षण करने पार्टों के बीच घर्षण का मान बहुत कम हो जाता है। जिससे हमारी मशीन के पार्ट जल्दी नष्ट नहीं होते हैं या हानि नहीं पहुंचती है। और मशीन ज्यादा दिनों तक बिना किसी नुकसान के और आसानी से चलती रहती है।

स्नेहकों को कैसे चुनें?

इसको चुनने के लिए निम्न बातों को ध्यान में रखना चाहिए।
बुश और शाफ्ट के बीच क्लीयरैन्स पर
दोनों सतहों के बीच सापेक्ष गति पर
दोनों सतहों पर पड़ने वाले दबाव पर
कार्यकारी तापमान पर

जब मशीन की गति तेज हो और उस पर भार कम हो तब हमें कम गाढ़े स्नेहक उपयोग करना चाहिए। और जब मशीन की गति कम हो और उस पर भार अधिक हो तब हमें अधिक गाढ़े स्नेहक उपयोग करना चाहिए। और जब मशीन अधिक तापमान पर चल रही हो तब हमें उच्च दहन बिन्दु व उच्च ज्वलन बिन्दु वाले स्नेहक का उपयोग करना चाहिए।

स्नेहकों के लाभ

इसको मशीन में उपयोग करने से हमें अनेकों लाभ मिलते हैं, जिनमें से कुछ का वर्णन किया है-

  1. इसका उपयोग करने से मशीन की काम करने की क्षमता और जीवनकाल में बढ़ोत्तरी होती है।
  2. इसके उपयोग से मशीन द्वारा विद्युत कम खर्च होती है।
  3. इसके उपयोग से मशीन के पार्टों में जंग नहीं लगती है।
  4. स्नेहक को उपयोग करने पर मशीन बिल्कुल शुद्ध रहती है या मशीन की शुद्धता बनी रहती है।
  5. मशीन के काम करने वाले भागों के बीच घर्षण के कारण उत्पन्न होने वाले तापमान को कम करता है। अर्थात् नियन्त्रण बनाए रखता है।
  6. इसके उपयोग से मशीन के चलने वाले पार्ट घर्षण होने के बावजूद भी कम घिसते हैं।
  7. इसका मुख्य उद्देश्य मशीन पार्टों के बीच घर्षण कम करना होता है।

दोस्तों, यदि आपको मेरी यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो कमेंट व शेयर अवश्य करें।

More Information:- रिवेट के प्रकार के बारे में

My Website:- iticourse.com