
ड्रिल बुश क्या है? ड्रिल बुश के प्रकार
दोस्तों, मैंने इस पोस्ट में ड्रिल बुश क्या है? ड्रिल बुश के प्रकार इत्यादि के बारे में बताया है, यदि आप जानकारी पाना चाहते हो तो पोस्ट को पूरा पढ़िए।
ड्रिल बुश क्या है?
यह एक ऐसी युक्ति होती है, जो कि होल को बनाने व सुधारने वाले टूल जैसे- टैप, रीमर, ड्रिल आदि को गाइड करता है।
ड्रिल बुश, जिग का एक पार्ट होता है, इन बुशों को बनाने के बाद हार्ड कर दिया जाता है।
जिसके कारण, बुश के बार-बार उपयोग के बाद भी कोई प्रभाव नहीं पड़ता है और साथ प्रोडक्शन समान रहता है।
ड्रिल बुश के प्रकार
यह मुख्यत: तीन प्रकार के होते हैं, जो कि निम्न प्रकार से हैं-
इन्हें भी पढ़ें:- टूटे टैप को निकालने की विधि
1.प्रेस फिट बुश
इसके बारे में आप नाम से ही जा चुके होगे। कि ऐसा बुश जो प्रेस द्वारा फिट किया जाता है, उसे प्रेस फिट बुश (press fit bush) कहते हैं। इन बुशों को बार-बार बदला नहीं जा सकता है। यह बुश भी दो प्रकार के होते हैं-
- शीर्ष बुश
- शीर्ष रहित बुश
2.लाइनर बुश
इस प्रकार के बुश का उपयोग रिन्युवेबल बुश को लगाने के लिए किया जाता है, इन बुशों को ड्रिल प्लेट में प्रेस फिट कर दिया जाता है।
3.रिन्युवेबल बुश
ऐसा बुश, जिसको आवश्यकता अनुसार हटाया या लगाया जा सकता है, उसे रिन्युवेबल बुश (Renewable bush) कहते हैं।
इन्हें भी पढ़ें:- सोल्डर क्या है? तथा इसके प्रकार
यह बुश दो प्रकार के होते हैं-
(i)फिक्स रिन्युवेबल बुश
ऐसा बुश, जिसका उपयोग ऐसे जिग में किया जाता है, जहां एक बुश पर एक ही प्रकार की संक्रिया की जाती है और बुश को बदला जा सकता है।
(ii)स्लिप रिन्युवेबल बुश
इस बुश का उपयोग, ऐसे स्थान पर किया जाता है, जहां एक ही स्थान पर एक से अधिक ऑपरेशन जैसे- ड्रिलिंग के बाद उसी स्थान पर रीमिंग करनी होती है।
इन्हें भी पढ़ें:- ट्राई स्क्वायर क्या है?
इस बुश को प्रेस फिट लाइनर बुश के ऊपर एक लॉक क्लैम्प की सहायता से फिट कर दिया जाता है।
दोस्तों, यदि आपको ड्रिल बुश क्या है? पोस्ट अच्छी लगी हो तो कमेंट करके बताएं और अपने दोस्तों को शेयर करें।
More Information:- जिग क्या है? जिग का उपयोग
इन्हें भी पढ़ें:- मोड़ने वाले औजारों के बारे में
Recommended
-
ITI Welder course Syllabus Details in Hindi
-
ITI Fitter course Syllabus Details in Hindi
-
ITI Electrician course Syllabus details in Hindi
-
लेड एसिड बैटरी इन हिंदी
-
प्रिंटर क्या है?
-
एल्युमीनियम क्या है? और गुण के बारे में
-
UPS क्या है? | कैसे काम करता है? | UPS के प्रकार?
-
सुजुकी मोटर्स लिमिटेड कैंपस प्लेसमेंट 2021
-
तार क्या है? | धारा वहन क्षमता | तार की विशिष्टताएं
-
सोल्डरिंग आयरन क्या है तथा इसकी संरचना
-
क्या ITI करने के बाद प्राइवेट या सरकारी नौकरी मिलेगी?