दोस्तों, आज मैंने इस पोस्ट में फीड से संबंधित जानकारी दी है, जब आप लेथ मशीन को आपरेट करेंगे। तब आपको यह जानकारी अति आवश्यक है।
फीड किसे कहते हैं?
कटिंग टूल द्वारा जॉब की सतह पर किसी निश्चित स्थिति से प्रत्येक बार गुजरने में चली गई दूरी कटिंग टूल की फीड (Feed) कहलाती है। इसका मात्रक मिमी/चक्कर है। इसे कट/मिमी में भी प्रदर्शित किया जा सकता है।
फीड के प्रकार (Feed Ke Prakar)
यह निम्न प्रकार से हैं-
1.अनुदैर्ध्य फीड
इस प्रकार की फीड में कटिंग टूल, जॉब की घुमाव अक्ष के समांतर चलता है।
2.कोणीय फीड
इस प्रकार की फीड में कटिंग टूल, जॉब की घुमाव अक्ष से किसी भी कोण पर चलता है, जैसे- टेपर टर्निंग
3.क्रॉस फीड
इसक प्रकार की फीड में कटिंग टूल, जॉब की घुमाव अक्ष के लम्बवत् चलता है।
दोस्तों, यदि आपको यह फीड किसे कहते हैं? पोस्ट अच्छी लगी हो तो कमेंट करके बताएं और अपने दोस्तों को शेयर करें।
More Information:- लेथ के बारे में
l am looking for help with your time and consideration please