दोस्तों, मैंने इस पोस्ट में फिटर व इलेक्ट्रीशियन में बेस्ट ट्रेड के बारे में बताया है, यदि आप जानकारी पाना चाहते हो तो पोस्ट को पूरा पढ़िए।
फिटर व इलेक्ट्रीशियन में बेस्ट ट्रेड
यह दोनों ट्रेड बहुत पुरानी हैं और इन दोनों ट्रेडों में जॉब पाने का मौका काफी अच्छा है। जैसे एक सर्वेयर ट्रेड है, उसमें सिर्फ कंस्ट्रक्शन में सर्वे करने का काम मिलता है, इसमें इसके अतिरिक्त और किसी तरह से रूपये नहीं कमाया जा सकता है।
लेकिन फिटर व इलेक्ट्रीशियन ट्रेड में ऐसा नहीं है, इन ट्रेड से आई टी आई करने वाला ट्रेनी खाली नहीं रहता है। इन लोगों के पास रूपये कमाने के बहुत मौके होते हैं।
फिटर व इलेक्ट्रीशियन ट्रेड वालों के लिए कंपनियों में बहुत सी भर्ती निकलती हैं। लेकिन यदि इन दोनों ट्रेडों में तुलना करें। कि कौन-सी ट्रेड बेस्ट है, तो दोनों में से फिटर ट्रेड बेस्ट है।
क्योंकि फिटर ट्रेड जॉब की दृष्टि से व अन्य से भी बेस्ट है। फिटर ट्रेड आईटीआई की सभी ट्रेडों में नंबर एक पर है, यह सबसे पहले आती है, उसके बाद इलेक्ट्रीशियन ट्रेड आती है।
इसके बारे में सीधा-सीधा आपको समझाते हैं, कि इलेक्ट्रिकल या इलेक्ट्रीशियन का काम ऐसा होता है, कि इसमें काम या किसी खराब वायर या पार्ट को ढूंढने में अधिक समय लगता है और उसको ठीक करने में कम समय लगता है।
फिटर ट्रेड में कमी आसानी से दिखाई देती है, लेकिन उसको ठीक करने में अधिक समय लगता है। किसी एक शॉप को एक इलेक्ट्रीशियन मेंटेन कर सकता है, लेकिन फिटर नहीं कर सकता है।
इसलिए, जब किसी एक शॉप के लिए बैकेंसी निकलती है, तब कम से कम दो इलेक्ट्रीशियन व दस फिटर ट्रेड की निकलती हैं। इन दोनों में फिटर व इलेक्ट्रीशियन में लगभग जॉब का 10:2 का अनुपात रहता है।
दोस्तों, यदि आपको फिटर व इलेक्ट्रीशियन में बेस्ट ट्रेड पोस्ट अच्छी लगी हो तो कमेंट करके बताएं और अपने दोस्तों को शेयर करें।
More Information:- आईटीआई के बाद क्या करें?
Telegram पर जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें:-
Hamko fitter trede bahut achi lga kyoki yah tred Sare tredo se best hai or electrician trede hi acha ye do trede sabse jyada best hai
Iti,फिकर, इलेक्ट्रॉनिक करना है
Iti,फिटर, इलेक्ट्रॉनिक करना है