Spanner kya hai in hindi:- Welcome My Website- iticourse.com दोस्तों, मैंने इस पोस्ट में स्पैनर क्या है? यह किस धातु के बनाए जाते हैं। आदि के बारे में पूरी जानकारी दी है।
स्पैनर क्या है?
“किसी मशीन के अस्थाई रूप से फिट किए जाने वाले पार्टों को नट, बोल्ट द्वारा जोड़ा जाता है, इनको (नट, बोल्ट) कसने के लिए जिस प्रकार का टूल उपयोग में लाया जाता है, स्पैनर (spanner) कहलाता है।”
स्पैनर में एक सिरे या दोनों सिरे पर जबड़े होते हैं। और यह जबड़े रिंग के समान खुले हुए होते हैं। इसके रिंग वाले भाग को उपयुक्त नट, या बोल्ट में लगाया जाता है। और दूसरे सिरे पर हाथ द्वारा बल लगाकर क्लॉकवाइज या एंटीक्लॉकवाइज घुमाया जाता है।
मैटीरियल
स्पैनर अधिकतर वेनेडियम स्टील के ही बनाए जाते हैं। और यह हार्ड व टेम्पर किए हुए होते हैं।
साइज
स्पैनर को उसकी शेप और साइज के अनुसार जाना जाता है। इसके साइज को नम्बर के द्वारा प्रदर्शित किया जाता है। अर्थात् यह मार्केट में नम्बर से मिलते हैं।
सावधानियां
स्पैनर को उपयोग करते समय अनेक प्रकार की सावधानियां बरतनी चाहिए। जो कि निम्न प्रकार से हैं-
- यदि स्पैनर में ग्रीस, मोबिल ऑयल या कोई स्लिप होने वाला ऑयल लगा हो तो उसको वैसे ही उपयोग में नहीं लाना चाहिए। नहीं तो फिसलकर चोट लग सकती है।
- यदि स्पैनर में ग्रीस, मोबिल ऑयल या कोई स्लिप होने वाला ऑयल लगा हो तो उसको साफ करके उपयोग में लाना चाहिए।
- नट या बोल्ट के लिए उचित साइज का ही स्पैनर उपयोग में लाना चाहिए।
- यदि नट या बोल्ट के लिए बड़े साइज का स्पैनर में लाएंगे। तो नट या बोल्ट के हैड की शेप गोल हो जाएगी। और चोट भी लग सकती है।
- यदि किसी समय आप एडजस्टेबिल स्पैनर को उपयोग में ले रहे हो तो यह ध्यान रखना। कि स्पैनर का चल जबड़ा बल लगाने की दिशा में रहे। क्योंकि स्पैनर विपरीत दिशा में होने पर टूट सकता है।
- स्पैनर पर कभी भी स्पैनर की क्षमता से अधिक बल नहीं लगाना चाहिए। क्योंकि अधिक बल लगाने से स्पैनर टूट सकता है।
- स्पैनर पर कभी भी हैमर से चोट नहीं मारनी चाहिए।
- कभी भी खुले मुँह वाले स्पैनर को उपयोग में नहीं लाना चाहिए। क्योंकि स्लिप होकर चोट लग सकती है।
- गोल शेप वाले नट या बोल्ट को भी उपयोग में नहीं लाना चाहिए। क्योंकि इससे भी चोट लग सकती है।
- कभी भी पाइप लगाकर स्पैनर की लंबाई नहीं बढ़ानी चाहिए।
दोस्तों, यदि आपको मेरी यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो कमेंट व शेयर अवश्य करें।
More Information:- स्क्रू ड्राइवर के बारे में
My Website:- iticourse.com
4 thoughts on “स्पैनर के बारे में”