No ratings yet.

बोल्ट क्या है? बोल्ट के प्रकार

बोल्ट क्या है? बोल्ट के प्रकार

Bolt kya hai in hindi:- बोल्ट एक मैकेनिकल अस्थायी बंधक होता है, यह नट की सहायता से दो पार्टों को जोड़ने व जोड़े रखने का काम करता है। दोस्तों, मेरी वेबसाइट में आपका स्वागत है, मैंने इस पोस्ट में बोल्ट क्या है? बोल्ट के प्रकार आदि के बारे में पूरी जानकारी दी है। यदि आप जानकारी पाना चाहते हो तो पोस्ट को पूरा पढ़िए।

बोल्ट क्या है?

यह एक बेलनाकार लोहे की छड़ होती है, जिसके एक सिरे पर फोर्जिंग विधि द्वारा आवश्यकता अनुसार (जैसे- हैक्सॉगोनल, स्क्वायर, राउण्ड, हुक आदि) हैड बनाया गया होता है। तथा दूसरे सिरे पर कुछ लम्बाई तक चूड़ियां कटी होती हैं। इन चूड़ियों पर नट को खोला या कसा जाता है।

custom print service

बोल्ट का मैटीरियल

बोल्ट माइल्ड स्टील के बनाए जाते हैं। लेकिन कभी-कभी बोल्ट कुछ विशेष काम के लिए पीतल, तांबा व अन्य धातुओं के बनाकर उपयोग में लाए जाते हैं।

बोल्ट का साइज

बोल्ट का साइज, बोल्ट के हैड को छोड़कर बेलनाकार भाग या शैंक की लम्बाई द्वारा तथा इस पर कटी चूड़ियों के व्यास द्वारा दिया जाता है।

custom print service

उदाहरण:- M 8 × 25 का क्या अर्थ है?

हल- इससे यह प्रदर्शित होता है, कि किसी बोल्ट की शैंक पर मीट्रिक पद्धति की चूड़ियां कटी हैं, जिनका व्यास 8 मिमी है। और शैंक की लम्बाई 25 मिमी है

बोल्ट के प्रकार

यह निम्न प्रकार के होते हैं-

1.स्क्वायर हैड बोल्ट

Square head bolt
custom print service

इस बोल्ट का हैड वर्गाकार होता है। इस बोल्ट को वर्गाकार या स्क्वायर खांचे में आसानी से फिट करके उपयोग में लाया जाता है। इसका हैड 30° या 45° पर चैम्फर किया होता है। इसका उपयोग प्लमर ब्लॉक (Plummer Block) में किया जाता है।

custom print service

2.हैक्सॉगोनल हैड बोल्ट

Hexagonal head bolt
custom print service

इस बोल्ट का हैड छ: भुजाओं वाला होता है, इसलिए इसे हैक्सॉगोनल हैड बोल्ट कहते हैं। यह बोल्ट सबसे ज्यादा उपयोग में लाया जाता है। इसका ऊपरी सिरा 30° के कोण पर चैम्फर किया होता है। इसके हैड में 15° का क्लीयरैन्स दिया होता है, जिससे इसको स्पैनर द्वारा खोलने व कसने में आसानी रहती है।

3.हुक बोल्ट

इस बोल्ट का हैड एक हुक के समान होता है, इसलिए इसे हुक बोल्ट कहते हैं। इसका उपयोग एक भाग के साथ दूसरे भाग को अस्थायी क्लैम्प करने के लिए किया जाता है।

4.राउण्ड हैड बोल्ट

Round head bolt
custom print service

इस बोल्ट का हैड बतासे के समान गोल होता है। इसको स्पैनर की सहायता से पकड़कर खोला या कसा नहीं जा सकता है। इसका अधिकतर उपयोग लकड़ी के कामों में किया जाता है।

5.आई बोल्ट

इस बोल्ट का हैड गोल रिंग के समान होता है। इसमें रिंग के समान एक होल होता है। इसके चूड़ी वाले भाग को मशीन में कसा जाता है। इसके बाद हैड के होल में हुक या रस्सी को डालकर उठाया जाता है। इसका मुख्य काम सामानों को उठाने के लिए किया जाता है।

6.’T’ हैड बोल्ट

T Head bolt
custom print service

यह बोल्ट अंग्रेजी के अक्षर ‘T’ के समान होता है, इसका हैड आयताकार आकृति का बना होता है। इसका उपयोग मेज पर वाइस का जॉब को पकड़ने के लिए किया जाता है। इस बोल्ट को सिर्फ ‘T’ स्लॉट में फंसाकर उपयोग में लाया जा सकता है।

7.काउण्टर संक हैड बोल्ट

इस बोल्ट का हैड शंकु के आकार का बना होता है। इसका उपयोग ऐसे स्थानों पर किया जाता है, कि जहां पर बोल्ट का हैड बाहर निकालने की आवश्यकता नहीं होती है।

8.चीज हैड बोल्ट

इस प्रकार के बोल्ट का हैड बेलन के आकार का होता है। इस बोल्ट को घूमने से रोकने के लिए इसके हैड में एक पिन लगी होती है। इसका उपयोग ऐसे स्थानों पर किया जाता है कि जहां पर स्पैनर को उपयोग में नहीं लाया जा सकता है। इसलिए इसे होल में डालने के बाद पिन लगा दी जाती है।

9.टेपर हैडलैस बोल्ट

इस बोल्ट का शैंक टेपर में बनाया जाता है। इसमें हैड नहीं होता है। इसका उपयोग सिर्फ टेपर होल में किया जाता है। इस बोल्ट का उपयोग कपलिंग में किया जाता है।

दोस्तों, यदि आपको बोल्ट क्या है? पोस्ट अच्छी लगी हो तो कमेंट व शेयर अवश्य करें।

इन्हें भी पढ़ें:-

custom print service

7 thoughts on “बोल्ट क्या है? बोल्ट के प्रकार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *