दोस्तों, मैंने इस पोस्ट में डिजिटल माइक्रोमीटर के बारे में कुछ जानकारी दी है, यदि आप जानकारी पाना चाहते हो तो पोस्ट को पूरा पढ़िए।
डिजिटल माइक्रोमीटर क्या है? (Digital Micrometer kya hai?)
ऐसा माइक्रोमीटर, जिससे किसी जॉब की माप लेते समय डायरेक्ट डिजिट या अंकों के रूप में माप प्राप्त होती है, उसे डिजिटल माइक्रोमीटर (Digital Micrometer) कहते हैं।
इस माइक्रोमीटर की संरचना साधारण आउटसाइड माइक्रोमीटर के समान होती है, लेकिन इसके कुछ भाग साधारण आउटसाइड माइक्रोमीटर से कुछ अलग होते हैं।
यह माइक्रोमीटर आधुनिक युग में अधिक उपयोग किया जाता है, क्योंकि इसकी सहायता से आसानी से और अधिक एक्युरेट माप ली जाती है। इसकी सहायता से अट्रेन्ड वर्कर भी किसी जॉब की माप आसानी से ले सकता है।
इस माइक्रोमीटर में लॉकिंग स्क्रू के नीचे एक डिजिटल काउन्टर होता है। इस डिजिटल काउन्टर में जॉब की माप डिजिट के रूप में शो (show) होती है।
इस माइक्रोमीटर से मीट्रिक व ब्रिटिश पद्धति दोनों में रीडिंग एक ही माइक्रोमीटर से ली जाती है
इस माइक्रोमीटर का अल्पतमांक मीट्रिक पद्धति में 0.01 मिमी तथा ब्रिटिश पद्धति में 0.001 इंच होता है।
दोस्तों, यदि आपको मेरी यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो कमेंट व शेयर करें।
More Information:- माइक्रोमीटर क्या है?
Telegram पर जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें:-
2 thoughts on “डिजिटल माइक्रोमीटर क्या है?”