No ratings yet.

इनसाइड कैलिपर क्या है?

इनसाइड कैलिपर क्या है?

Inside calliper kya hai in hindi:- Welcome My Website- iticourse.com दोस्तों, मैंने इस पोस्ट में इनसाइड कैलिपर क्या है? इसके उपयोग व प्रकार के बारे में बताया है।

इनसाइड कैलिपर क्या है?

“वह कैलिपर, जिसका उपयोग आन्तरिक व्यास या माप, स्लॉट की चौड़ाई आदि के लिए किया जाता है, उसे इनसाइड कैलिपर (Inside calliper) कहते हैं।”
यह एक अप्रत्यक्ष मापी टूल है, क्योंकि इसके द्वारा माप लेने पर हमें यह पता नहीं लगता है, कि मापा गया स्लॉट की चौड़ाई या अंदरूनी व्यास कितने साइज का है। इसलिए स्लॉट की चौड़ाई या अंदरूनी व्यास की माप लेने के बाद कैलिपर को स्टील रूल से चैक किया जाता है। तो पता लगता है, कि स्लॉट की चौड़ाई या अंदरूनी व्यास इतने साइज का है।

मैटीरियल

यह हाई कार्बन स्टील या माइल्ड स्टील के बनाए जाते हैं।

साइज

इसका साइज रिवेट के सेंटर से प्वॉइण्ट तक की दूरी से प्रदर्शित किया जाता है। और यह मार्केट में 75, 100, 150, 200, 300 मिमी साइज में मिलते हैं।

इनसाइड कैलिपर के प्रकार

यह दो प्रकार के होते हैं, जो कि निम्न प्रकार हैं-

1.साधारण इनसाइड कैलिपर

इस प्रकार के कैलिपर में दो टाँगे होती हैं, जो कि ऊपर की ओर चौड़ी व नीचे की ओर टेपर में होती हुई नुकीली हो जाती हैं। इसकी दोनों टाँगें लगभग बाहर की ओर मुड़ी होती हैं। और इसके ऊपर वाले भाग में रिवेट द्वारा मजबूत जोड़ बना होता है। इस रिवेट को इस तरह पीटा जाता है, कि थोड़ा सा बल लगाने से कैलिपर की दोनों टाँगें खोली व बंद की जा सकें।

2.स्प्रिंग इनसाइड कैलिपर

इस प्रकार के कैलिपर में भी दो टाँगें होती हैं, इसमें भी दोनों टाँगे ऊपर चौड़ी व टेपर में होती हैं। तथा नीचे का प्वाइंट नुकीला व बाहर की ओर मुड़ा होता है। इसके ऊपर वाले सिरे या भाग ग्रूव देकर एक रिंग स्प्रिंग लगायी जाती है, इसलिए इसे स्प्रिंग इनसाइड कैलिपर कहते हैं।

Inside calliper kya hai

इसके थोड़ा नीचे दोनों टांगों के बीच में एक लीवर डालकर एडजस्टिंग स्क्रू लगा दिया जाता है। इस स्क्रू के द्वारा ही दोनों टांगों को आसानी से एडजस्ट किया जाता है। और इस कैलिपर के द्वारी आसानी से बारीक माप ली जाती है।

दोस्तों, यदि आपको इनसाइड कैलिपर क्या है? पोस्ट अच्छी लगी हो तो कमेंट व शेयर अवश्य करें।

More Information:- वायर रोप क्या है?

My Website:- iticourse.com

4 thoughts on “इनसाइड कैलिपर क्या है?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *