
5’s संकल्पना की जानकारी
दोस्तों, आज में आपको 5’s concept के बारे में बताने जा रहा हूँ। इस लेख को पूरा जरूर पड़ें और में हूँ राजेंद्र सिंह और आप देख रहे iticourse.com.
5’s संकल्पना (concept) को लागू कर कार्यप्रणाली को अपनी वर्तमान स्थिति से व्यवस्थित किया जाता है। एवं आम तौर पर यह विधि किसी भी Organization द्वारा लागू होने वाली प्रथम विधि है। अर्थात 5’s concep एक ऐसी प्रणाली है, जो एक व्यवस्थित कार्य प्रक्रिया (Systematic work process) को कायम रखते हुए अपव्यय को कम करती है। एवं 5’s उत्पादकता (productivity) को बढ़ाती है। एवं दृश्य संकेतों का उपयोग कर और अधिक तर्कसंगत परिचालन परिणाम प्राप्त करने में अपना योगदान देती है।
5’S जापानी शब्द है जो की 5 शब्दों का समूह है जो की निम्न है-

- SEIRI (shorting )
- SEITON ( setting in order )
- SEISO (simplifying )
- SEIKETSU (standardizing )
- SHITSUKE (self-discipline)
छटनी (sorting ) से क्या अभिप्राय है ?
छटनी (sorting ) से अभिप्राय है सभी अनावश्यक उपकरण तथा पुर्जो को हटाना कारखाने के प्रत्येक पुर्जो का निरीक्षण करके उन सभी पुर्जो को हटाए जो आवश्यक नहीं है।
क्रम निर्धारण ( setting in order ) से क्या अभिप्राय है ?
प्रत्येक वस्तु के लिए एक निर्धारित जगह होनी चाहिए। तथा प्रत्येक वस्तु अपने ही स्थान पर होने चाहिए। वस्तु का उस स्थान से नजदीक होना चाहिए। जहां वस्तु का अधिकतम प्रयोग होता है. ताकि मजदूरों को बार-बार उसी उपकरण को खोजने में समय व्यर्थ नहीं करना पड़े।
इन्हें भी पढ़ें:- लौह अयस्क के बारे में
सरलीकरण ( simplifying ) से क्या अभिप्राय है ?
उत्पादन की सारी प्रक्रिया सरल एवं स्पष्ट होनी चाहिए।
प्रमाणीकरण ( standardizing ) से क्या अभिप्राय है ?
सभी वस्तुएं , उपकरण प्रमाणित होनी चाहिए। सभी का स्तर एक समान हो।
स्वयं-अनुशासन ( Self-discipline ) से क्या अभिप्राय है ?
प्रमापों को निर्धारित करना और उनका Overview करना। जब आप 4’s का ध्यान रखते हैं। तो यहां 5’s (concept) स्वतः लागू हो जाएगा।
इन्हें भी पढ़ें:- वर्नियर कैलिपर का अल्पतमांक
Read more: ट्रांसफार्मर के बारे में जानें
Read more info: advantages and disadvantages of 5’s concept
इन्हें भी पढ़ें:- टेम्परिंग क्या है?
8 thoughts on “5’s संकल्पना की जानकारी”