• Home
  • /
  • Fitter course
  • /
  • डिवाइडर क्या है? इसके प्रकार (Divider)
(3.1★/7 Votes)

डिवाइडर क्या है? इसके प्रकार (Divider)

डिवाइडर क्या है? डिवाइडर के प्रकार (Divider)

यह एक प्रकार का मार्किंग टूल है। इसकी दो टाँगें (Two Legs)होती हैं जिनके सिरे (Point) नुकीले अर्थात् तेज धार वाले होते हैं।डिवाइडर को नुकीला बनाने के लिए ऑयल स्टोन (Oil Stone) को उपयोग में लाना चाहिए। ग्राइण्डर( (Grinder) पर नुकीला बनाने से गर्म होने के कारण कठोरता (Hardness) समाप्त हो जाती है। कार्य के अनुसार ये कई साइज में पाये जाते हैं।जैसे -100,150,200 मिमी आदि।

डिवाइडर का मैटीरियल

यह हाई कार्बन स्टील या माइल्ड स्टील के बनाए जाते हैं,हाई कार्बन स्टील वाले डिवाइडर के प्वाइण्ट को हार्ड व टेम्पर (Hard and Temper) कर दिया जाता है। माइल्ड स्टील वाले Divider के प्वाइण्ट को केस हार्ड (Case Hard) किया जाता है।

साइज

इसका साइज दोनों टाँगों के जोड़ से नुकीले प्वॉइण्ट तक की लंबाई द्वारा दिया जाता है।जैसे-डिवाइडर स्प्रिंग टाइप 150 मिमी।

More Information:- पैरेलल ब्लॉक के बारे में।

डिवाइडर के प्रकार

1.फर्म ज्वॉइण्ट डिवाइडर

इस प्रकार के Divider दोनों टाँगों को ऊपर वाशर (Washer) रखकर रिवेट द्वारा जोड़ दिया जाता है।इस प्रकार बने जोड़ की दोनों टाँगों को बल लगाकर खोलना या बन्द करना पड़ता है।जोड़ ढीला हो जाने पर रिवेट को पीटकर उसे टाइट (Tight) करते हैं।

Firm Jiont Divider
Firm Joint Divider

2.स्प्रिंग टाइप डिवाइडर

इस प्रकार के Divider में इसकी दोनों टाँगों को एक चपटे स्प्रिंग (Flat Spring) द्वारा जोड़ा दिया जाता है।और दोनों टाँगों को एक नट व स्क्रू (Nut and Screw) की सहायता से समायोजित (Adjust) किया जा सकता है । स्प्रिंग का तनाव होने के कारण इसके द्वारा आसानी से शुद्ध (accurate) माप ली जा सकती है इस प्रकार के Divider का प्रयोग वर्कशाप में अधिकतर किया जाता है।

Spring Type Divider
Spring Type Divider

डिवाइडर के उपयोग

  1. किसी जॉब की सरफेस (Surface) पर चाप या वृत्त खींचने के लिए।
  2. किसी जॉब की सरफेस पर खींची हुई रेखा (Line) को बराबर भागों में बाँटने के लिए।
  3. स्टील रूल (Steel Rule) से माप को जॉब पर स्थानान्तर करने के लिए।

डिवाइडर की सावधानियाँ

  • डिवाइडर के प्वॉइण्ट तेज धार (Sharp) वाले होने चाहिए।
  • यदि Divider के प्वॉइण्ट घिस जाए तो उन्हें अलग-अलग नहीं घिसना चाहिए बल्कि दोनों को एक साथ मिलाकर घिसना चाहिए जिससे प्वॉइण्ट छोटे-बड़े नहीं हो सकेंगे।
  • फर्म ज्वॉइण्ट डिवाइडर की रिवेट न अधिक कसी (Tight) हुई और न अधिक ढीली होनी चाहिए।
  • यदि इनका प्रयोग न किया जा रहा हो तो,इनको तेल (Oil) या ग्रीस (Grees) लगा कर रखना देना चाहिए।

More Information:- पैरेलल ब्लॉक के बारे में।

6 thoughts on “डिवाइडर क्या है? इसके प्रकार (Divider)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *