यह ब्लॉक कार्बन स्टील को हार्ड (Hard) तथा टैम्परिंग (Tempering) करने के पश्चात ग्राइण्ड (Grind) करके बनाए जाते हैं।इनका प्रयोग अधिकतर मशीन शॉप में जॉब के नीचे रखने के लिए किया जाता है, जिससे कि जॉब के नीचे की सतह को मशीन टेबिल या वाइस (Vice) की सतह के समांतर रखा जा सके। इसके अतिरिक्त जॉब की ऊंचाई (Height) को कुछ ऊपर बढ़ाने के लिए भी इन्ही ब्लॉकों का प्रयोग किया जाता है। यह ब्लॉक विभिन्न आकारों (Sizes) में जोड़े (Pair) में मिलते हैं, जिन्हे आवश्यकतानुसार प्रयोग(Use) किया जाता है।जैसे- मिलिंग मशीन, ड्रिलिंग मशीन आदि।
More Information:- पंच के बारे में
आकार(Size)
ठोस पैरेलल ब्लॉकों (Solid Parallel Block) को उनके ग्रेड, साइज और इंडियन स्टैण्डर्ड नंबर के अनुसार प्रदर्शित किया जाता है । जैसे- ठोस Parallel Block A 10 मिमी (लम्बाई)× 20 मिमी (चौड़ाई) × 150 मिमी (ऊँचाई) I.S.- 4241
ग्रेड(Grade)
Parallel Block दो ग्रेडों (Grades) में पाए जाते हैं- ग्रेड-A और ग्रेड-B । ग्रेड-A वाले ब्लॉक का प्रयोग टूल रूम (Tool Room) में प्रिसीजन कार्यों और ग्रेड-B वाले ब्लॉक का प्रयोग मशीन शॉप (Machine Shop) में साधारण कार्यों के लिए किया जाता है।
पैरेलल ब्लॉक के प्रकार
1.ठोस पैरेलल ब्लॉक(Solid Parallel Block)
मशीन शॉप में जॉब को वर्क टेबिल से ऊँचा उठाकर रखने के लिए ठोस पैरेलल का प्रयोग किया जाता है। इसका साइज (लंबाई×चौड़ाई×ऊंचाई) समान रखा जाता है।यथार्थ (accuracy) के लिए इन्हें हार्ड (Hard) करके ग्राइण्ड (Grind) किया जाता है, तथा कभी-कभी इनकी लैपिंग (Lapping) भी की जाती है।यह ब्लॉक दो ग्रेडों ‘A’ तथा ‘B’ में मिलते हैं।

2.समायोज्य पैरेलल ब्लॉक (Adjustable Parallel Block)
इसमें एक ब्लॉक में दो टेपरित ब्लॉक होते हैं, जो एक-दूसरे की गई सतहों (Surface) पर स्लाइड करते हैं। इन ब्लॉकों की ऊँचाई को समायोजित (Adjust) किया जा सकता है।

More Information:- पंच के बारे में
5 thoughts on “पैरेलल ब्लॉक क्या है? (Parallel Block)”