No ratings yet.

पॉलिशिंग क्या है?

पॉलिशिंग क्या है? इसका कारण व उपचार

दोस्तों, मैंने इस पोस्ट में पॉलिशिंग क्या है? इसके कारण और उपचार के बारे में बताया है, यह टॉपिक गियर से संबंधित है। यदि आप जानकारी पाना चाहते हो तो पोस्ट को पूरा पढ़िए।

पॉलिशिंग क्या है? (Polishing kya hai?)

पॉलिशिंग एक घिसावट प्रक्रिया है, यह प्रक्रिया बहुत ही धीरे-धीरे होती है, इसके अन्तर्गत दो गियर्स की स्पर्शी सतह आपस में घिसकर चिकनी हो जाती हैं। यह प्रक्रिया लगातार होते रहने से गियर की काम करने की क्षमता कम होती जाती है।

Polishing kya hai

पॉलिशिंग के कारण (Cause of Polishing)

यह समस्या दो गियर्स के आपस में रगड़ने से उत्पन्न हो जाती है। यह समस्या कम स्पीड में चलने वाले गियरों में उत्पन्न हो जाती है, क्योंकि इसका मुख्य कारण यह है, कि जब गियर धीमी गति से चलते हैं, तो इसमें स्नेहक की मोटी परत बन जाती है। अर्थात् स्नेहक की पतली परत नहीं बन पाती है।

More Information:- बियरिंग क्या है?

पॉलिशिंग का उपचार

इस समस्या से बचने के लिए गियरों का डिजाइन सही व एक्युरेट तरीके से करना चाहिए।

दोस्तों, यदि आपको पॉलिशिंग क्या है? (Polishing kya hai?) पोस्ट अच्छी लगी हो तो कमेंट करें और अपने दोस्तों को शेयर करें।

Telegram पर जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें:-

CLICK HERE:- Telegram Group

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *