Energy kya hai in hindi:- “किसी वस्तु के काम करने की क्षमता को, उस वस्तु की ऊर्जा (energy) कहते हैं।”
जो मशीन किसी भी काम को करने की क्षमता रखती है, तो उसमें कई प्रकार की ऊर्जाएं विद्यमान होती हैं, जो कि निम्न प्रकार से हैं-
- गतिज ऊर्जा
- स्थितिज ऊर्जा
- यान्त्रिक ऊर्जा
- विद्युत ऊर्जा
- ऊष्मीय ऊर्जा
- रासायनिक ऊर्जा
- चुम्बक ऊर्जा
- प्रकाश ऊर्जा
ऊर्जा का मात्रक
इसका मात्रक ‘जूल’ होता है।
ऊर्जा संरक्षण का सिद्धांत क्या है?
ऊर्जा के सिद्धांत के अनुसार, ऊर्जा को न तो उत्पन्न किया जा सकता है और न ही नष्ट किया जा सकता है। इसको केवल एक रूप से दूसरे रूप में बदला जा सकता है।
ऊर्जा के रूप क्या है?
टेक्निकल में ऊर्जा के निम्न रूप उपयोग में लाए जाते हैं, जो कि निम्न प्रकार से हैं-
1.गतिज ऊर्जा किसे कहते हैं?
किसी वस्तु में उसकी या स्वयं की गति के कारण उत्पन्न होने वाली ऊर्जा को गतिज ऊर्जा (Kinetic energy) कहते हैं।
गतिज ऊर्जा का सूत्र,
गतिज ऊर्जा (KE) = 1/2mv2
गतिज ऊर्जा के उदाहरण
यह निम्न प्रकार से हैं-
- चलती हवा में गतिज ऊर्जा विद्यमान होती है।
- घूमते पहिए में गतिज ऊर्जा विद्यमान होती है।
- बहते जल में गतिज ऊर्जा विद्यमान होती है।
- दौड़ती वाष्प में गतिज ऊर्जा विद्यमान होती है।
- चलती रेलगाड़ी में गतिज ऊर्जा विद्यमान होती है।
2.स्थितिज ऊर्जा किसे कहते हैं?
किसी वस्तु में अपनी स्थित के कारण उत्पन्न ऊर्जा को स्थितिज ऊर्जा (Potential energy) कहते हैं।
स्थितिज ऊर्जा का सूत्र,
स्थितिज ऊर्जा (PE) = mgh
स्थितिज ऊर्जा के उदाहरण
यह निम्न प्रकार से हैं-
- घड़ी में लिपटी हुई स्प्रिंग में स्थितिज ऊर्जा विद्यमान होती है।
- जमीन से उंचाई पर स्थित जल में स्थितिज ऊर्जा विद्यमान होती है।
- ओवरहैड टंकी में दबाई गई गैस में स्थितिज ऊर्जा विद्यमान होती है।
- किसी भी ऊंचाई पर रखी वस्तु में स्थितिज ऊर्जा विद्यमान होती है।
बहुविकल्पीय प्रश्न उत्तर
1. गतिज ऊर्जा है?
(a) विद्युत ऊर्जा
(b) रासायनिक ऊर्जा
(c) यान्त्रिक ऊर्जा
(d) ऊष्मा ऊर्जा
2. निम्न में से स्थितिज ऊर्जा है?
(a)बहता हुआ पानी
(b)घड़़ी की लिपटी हुई स्प्रिंग
(c)चलता हथौड़ा
(d)चलती हुई गोली
3. सम्पीडित कमानी द्वारा संचित ऊर्जा है?
(a)ऊष्मा ऊर्जा
(b)स्थितिज ऊर्जा
(c)ध्वनि ऊर्जा
(d)गतिज ऊर्जा
4. एक वस्तु में अपनी स्थिति व अवस्था के कारण कुछ ऊर्जा विद्यमान होती है, उस ऊर्जा को क्या कहते हैं?
(a)ऊष्मा ऊर्जा
(b)स्थितिज ऊर्जा
(c)ध्वनि ऊर्जा
(d)गतिज ऊर्जा
5. कार्य करने की क्षमता को ……. कहते हैं?
(a)ऊर्जा
(b)दाब
(c)बल
(d)शक्ति
दोस्तों, यदि आपको पोस्ट अच्छी लगी हो तो कमेंट व शेयर करें। यदि कुछ पूंछना हो, तो कमेंट करके पूंछ सकते हैं।
12 thoughts on “ऊर्जा क्या है? ऊर्जा के प्रकार (Energy)”