Apply Free Online Mock Test
  1. Home
  2. /
  3. Fitter course
  4. /
  5. Fitter science
  6. /
  7. अचालक क्या है?
अचालक क्या है? अचालक का उपयोग

अचालक क्या है?

दोस्तों, मैंने इस पोस्ट में अचालक क्या है? अचालक का उपयोग इत्यादि के बारे में बताया है, यदि आप जानकारी पाना चाहते हो तो पोस्ट को पूरा पढ़िए। तो चलिए शुरू करते हैं-

अचालक क्या है? (What is Insulator?)

“वह पदार्थ जिनमें से विद्युत धारा, विद्युत वाहक बल के प्रभाव से आसानी से प्रवाहित नहीं होती है, उस पदार्थ को अचालक (Insulator) कहते हैं।”

Insulator kya hai

अचालक पदार्थ या अचालक गुण को विद्युतरोधक कहते हैं, या विद्युतरोधक कहलाते हैं, इस प्रकार के पदार्थों के अंदर मुक्त इलेक्ट्रॉनों की संख्या न के बराबर होती है। इसलिए इनमें विद्युत धारा का प्रवाह नहीं होता है।

अचालक पदार्थ

यह पदार्थ रबर, कागज, अभ्रक, सूखी लकड़ी, चीनी-मिट्टी, प्लास्टिक, बैकेलाइट, कपड़ा, पोर्सलीन, पी.वी.सी. आदि हैं।

More Information:- चालक क्या हैं?

अचालक पदार्थों का उपयोग

इनका मुख्य उपयोग चालक पदार्थों से प्राणियों के सम्पर्क से दूर रखने के लिए किया जाता है।
जब 11,000 वोल्टेज या इससे कम या अधिक वोल्टेज की लाइन या तार को खम्भों में फिट किया जाता है, तब उसमें लाइन या तार चालक का काम करता है, और इसमें लाइन या तार के बीच में अचालक पदार्थ जैसे; चीनी-मिट्टी का उपयोग किया जाता है। जिससे तार या लाइन में बहने वाली विद्युत धारा खम्भे में नीचे की तरफ नहीं आ पाती है, जिससे किसी दुर्घटना की संभावना नहीं रहती है।

दोस्तों, यदि आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो कमेंट करके बताएं और अपने दोस्तों को भी शेयर करें।

Telegram पर जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें:-

CLICK HERE:- Telegram Group

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *