No ratings yet.

मैंगनीज स्टील क्या है?

मैंगनीज स्टील क्या है? इसके गुण व उपयोग

दोस्तों, मैंने इस पोस्ट में मैंगनीज स्टील क्या है? इसके गुण व उपयोग इत्यादि के बारे में बताया है, तो चलिए जानकारी पाते हैं-

मैंगनीज स्टील क्या है? (What is Manganese Steel?)

मैंगनीज स्टील (Manganese Steel) आयरन, कार्बन व मैंगनीज के मिश्रण से बनी होती है, या बनाई जाती है। जिसमें कार्बन की मात्रा 0.25% से 1.5% तक होती है, और मैंगनीज की मात्रा 1% से 2% तक होती है। मैंगनीज धातुओं को कठोरता प्रदान करती है।

Manganese Steel kya hai
Manganese Steel

मैंगनीज स्टील के गुण (Properties of Manganese Steel)

  1. यह स्टील निम्न प्रसार गुणांक वाला होता है।
  2. इसमें उच्च तनन सामर्थ्य होती है।
  3. इसमें कठोरता का भी गुण पाया जाता है।
  4. यह घिसावरोधी होती है, अर्थात् बहुत कम मात्रा में घिसती है।
  5. यदि इसमें मैंगनीज की मात्रा 4% से 5% तक कर दें, तब इस स्टील में भंगुरता, कठोरता व टेन्साइल का गुण अधिक विकसित हो जाता है।

More Information:- स्टील क्या है? स्टील के प्रकार

मैंगनीज स्टील का उपयोग

  1. इसका उपयोग ग्राइण्डर में किया जाता है।
  2. इसके स्प्रिंग भी बनाए जाते हैं।
  3. इसके गियर व डाई भी बनाए जाते हैं।
  4. इसका उपयोग रेलवे क्रॉसिंग के प्वॉइण्ट में किया जाता है।

दोस्तों, यदि आपको मेरी यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो कमेंट व अपने दोस्तों को शेयर करें।

Telegram पर जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें:-

CLICK HERE:- Telegram Group

2 thoughts on “मैंगनीज स्टील क्या है?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *