दोस्तों, मैंने इस पोस्ट में मैंगनीज स्टील क्या है? इसके गुण व उपयोग इत्यादि के बारे में बताया है, तो चलिए जानकारी पाते हैं-
मैंगनीज स्टील क्या है? (What is Manganese Steel?)
मैंगनीज स्टील (Manganese Steel) आयरन, कार्बन व मैंगनीज के मिश्रण से बनी होती है, या बनाई जाती है। जिसमें कार्बन की मात्रा 0.25% से 1.5% तक होती है, और मैंगनीज की मात्रा 1% से 2% तक होती है। मैंगनीज धातुओं को कठोरता प्रदान करती है।
मैंगनीज स्टील के गुण (Properties of Manganese Steel)
- यह स्टील निम्न प्रसार गुणांक वाला होता है।
- इसमें उच्च तनन सामर्थ्य होती है।
- इसमें कठोरता का भी गुण पाया जाता है।
- यह घिसावरोधी होती है, अर्थात् बहुत कम मात्रा में घिसती है।
- यदि इसमें मैंगनीज की मात्रा 4% से 5% तक कर दें, तब इस स्टील में भंगुरता, कठोरता व टेन्साइल का गुण अधिक विकसित हो जाता है।
More Information:- स्टील क्या है? स्टील के प्रकार
मैंगनीज स्टील का उपयोग
- इसका उपयोग ग्राइण्डर में किया जाता है।
- इसके स्प्रिंग भी बनाए जाते हैं।
- इसके गियर व डाई भी बनाए जाते हैं।
- इसका उपयोग रेलवे क्रॉसिंग के प्वॉइण्ट में किया जाता है।
दोस्तों, यदि आपको मेरी यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो कमेंट व अपने दोस्तों को शेयर करें।
Telegram पर जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें:-
2 thoughts on “मैंगनीज स्टील क्या है?”