
चालक क्या हैं?
दोस्तों, मैंने इस पोस्ट में चालक क्या है? चालक का उपयोग इत्यादि के बारे में बताया है, आप जानकारी पाने के लिए पोस्ट को पूरा पढ़िए। तो चलिए शुरू करते हैं-
चालक क्या है? (What is Conductor?)
“वह पदार्थ जिनमें से विद्युत वाहक बल के प्रभाव से विद्युत धारा आसानी से प्रवाहित हो जाती है, या एक स्थान से दूसरे स्थान पर चली जाती है, वह पदार्थ चालक (Conductor) कहलाते हैं।”

चालक पदार्थों में मुक्त इलेक्ट्रॉनों की संख्या सबसे अधिक होती है। इसलिए वह विद्युत धारा को आसानी से प्रवाहित होने देते हैं; जैसे- कार्बन, लोहा, एल्युमीनियम, सोना, चांदी, ताँबा आदि।
More Information:- ऊष्मा धारिता किसे कहते हैं?
चालक का उपयोग (Use of Conductor)
- इसका मुख्य उपयोग विद्युत धारा या विद्युत शक्ति को एक स्थान से दूसरे स्थान तक पहुँचाने के लिए किया जाता है।
चालक कोई धातु नहीं होती है, यह धातुओं में पाया जाने वाला या धातुओं में उपस्थित गुण होता है, इस गुण के कारण ही धातुओं को चालक धातु भी कहते हैं।
महत्वपूर्ण लिंक: चालक, कुचालक व अर्द्धचालक में अंतर
दोस्तों, यदि आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो कमेंट करके बताएं।
Telegram पर जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें:-