No ratings yet.

विद्युत धारा के प्रभाव क्या हैं?

दोस्तों, मेरी वेबसाइट में आपका स्वागत है, आज मैं आपको विद्युत धारा के प्रभाव क्या हैं? और विद्युत धारा के कौन-कौन से प्रभाव होते हैं? इत्यादि के बारे में बताऊंगा। यदि आप जानकारी पाना चाहते हो तो पोस्ट को पूरा पढ़िए। तो चलिए शुरू करते हैं-👇👇

विद्युत धारा के प्रभाव क्या हैं?

विद्युत धारा अर्थात् इलेक्ट्रिक लाइट, जो कि हमारे घरों में आती है। इसकी सहायता से हम, हमारे दैनिक जीवन में उपयोग होने वाली वस्तुएं/उपकरणों को चलाते हैं। जैसे- मोबाइल फोन, इन्वर्टर, प्रेस, हीटर, गीजर, कूलर, पंखा, बल्ब, पानी की मोटर इत्यादि को इलेक्ट्रिक लाइट/विद्युत धारा की सहायता से चालू करते हैं। लेकिन प्रत्येक उपकरणों में हमें विद्युत धारा के प्रभाव अलग-अलग प्राप्त होते हैं। इसी प्रभाव के कारण प्रत्येक वस्तु का कार्य अलग-अलग होता है।

विद्युत धारा के प्रभाव क्या हैं? इसके प्रकार व उपयोग

जैसे- जब हम घर में लगे पंखे को चलाने के लिए विद्युत धारा प्रदान करते हैं, तब इसमें विद्युत धारा का चुम्बकीय प्रभाव देखने को मिलता है। जिसके कारण पंखा घूमता है। ठीक इसी प्रकार जब बल्ब को विद्युत धारा प्रदान करते हैं, तब इसमें विद्युत धारा का प्रकाशीय प्रभाव देखने को मिलता है। इसी प्रकार प्रत्येक प्रकार की वस्तु में विद्युत धारा का अलग-अलग प्रभाव मिलता है।

विद्युत धारा के प्रभाव (Effects of Electric Current) के प्रकार

यह निम्न प्रकार के होते हैं-

  1. चुम्बकीय प्रभाव
  2. रासायनिक प्रभाव
  3. गैस आयनीकरण प्रभाव
  4. ऊष्मीय प्रभाव
  5. किरण प्रभाव
  6. प्रकाशीय प्रभाव

विद्युत धारा के प्रभाव के उपयोग

इसके उपयोग निम्न प्रकार से है-

1.चुम्बकीय प्रभाव

इस प्रकार का प्रभाव माइक्रोफोन, बजर, घंटी, साउंड, मैग्नेटिक क्रेन मशीन, पंखा, विद्युत घंटी, विद्युत मोटर आदि में मिलता है।

2.रासायनिक प्रभाव

इस प्रकार का प्रभाव विद्युत बैटरी, इलेक्ट्रोप्लॉटिंग आदि में मिलता है।

3.गैस आयनीकरण प्रभाव

इस प्रकार का प्रभाव फ्लोरोसेंट लैम्प, सोडियम वेपर लैंप, मरकरी वेपर लैंप आदि में मिलता है।

4.ऊष्मीय प्रभाव

इस प्रकार का प्रभाव हॉट प्लेट, सोल्डरिंग आयरन, विद्युत हीटर, विद्युत प्रेस, गीजर आदि में मिलता है।

5.किरण प्रभाव

इस प्रकार का प्रभाव एक्स-रे मशीन, सोनोग्राफी आदि में मिलता है।

6.प्रकाशीय प्रभाव

इस प्रकार का प्रभाव विद्युत बल्बों में मिलता है।

दोस्तों, यदि आपको मेरी यह पोस्ट अच्छी लगी हो, तो कमेंट करके बताएं और अपने दोस्तों को शेयर करें।

इन्हें भी पढ़ें:-

Telegram पर जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें 👇👇

CLICK HERE:- Telegram Group

11 thoughts on “विद्युत धारा के प्रभाव क्या हैं?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *