No ratings yet.

वोल्टेज क्या है?

बैट्री को आवेशित करने की विधियां METHODS OF CHARGING A BATTERY )

एक ऐसा बल जो किसी विद्युत परिपथ में इलेक्ट्रॉन को धक्का लगाने का काम करता है, उसे वोल्टेज (Voltage) कहते हैं।
वोल्टेज के कारण विद्युत धारा एक परिपथ से दूसरे परिपथ में प्रवाहित होती है, इसको अंग्रेजी के ‘V’ अक्षर द्वारा प्रदर्शित किया जाता है। इसका मात्रक ‘वोल्ट’ होता है। इसको EMF भी कहते हैं।

How to calculate Voltage (V) in ohm’s law

वोल्टेज के बारे में अधिक जानकारी

वोल्टेज का विद्युत परिपथ में बहुत बड़ा महत्व होता है, क्योंकि वोल्टेज जब तक इलेक्ट्रॉन को धक्का नहीं लगाएगा। तब तक विद्युत धारा एक परिपथ से दूसरे परिपथ में प्रवाहित नहीं होगी। जब तक विद्युत धारा एक स्थान से दूसरे स्थान तक नहीं जाऐगी, तब तक वह किसी काम की नहीं होगी।

दोस्तों, वोल्टेज का मान श्रेणीक्रम व समांतर क्रम में अलग-अलग होता है। यदि सर्किट में लोड (विद्युत उपकरण) को समांतर क्रम में जोड़ा जाए, तो उस सर्किट में प्रत्येक लोड पर वोल्टेज का मान समान होगा। यदि सर्किट में लोड (विद्युत उपकरण) को श्रेणीक्रम में जोड़ा जाए, तो उस सर्किट में प्रत्येक लोड पर वोल्टेज का मान अलग-अलग होगा।

वोल्टेज को मापने के लिए वोल्टमीटर का उपयोग किया जाता है। ए.सी. सर्किट में फेज तथा न्यूट्रल तारों के बीच तथा डी.सी. सर्किट में पॉजिटिव तथा निगेटिव तारों के बीच समांतर क्रम में जोड़कर वोल्टेज का मान ज्ञात‌ किया जाता है
हमारे घरों में सभी उपकरण समांतर क्रम में जुड़े होते हैं, इसलिए सभी जगह समान वोल्टेज मिलते हैं।

दोस्तों, यदि आपको मेरी यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो कमेंट करके अवश्य करें।