No ratings yet.
custom print service

विद्युत खराबी क्या है इसे कैसे ठीक करें? (POWER FAILURE )

विद्युत खराबी क्या है इसे कैसे ठीक करें (POWER FAILURE )

किसी भी प्रकार की विद्युत खराबी से निपटने की योजना बनाने के लिए निम्न बिन्दुओं का ध्यान रखना आवश्यक है-

  1. कार्यकारी दिवसों में विद्युत खराबी ( Power Failure ) होने पर कम्पनी के पावर स्टेशन पर सम्पर्क करें , वे आपको सही दिशा निर्देश देंगे
  2. यदि विद्युत खराबी से कम्पनी के भवन को खतरा है या विद्युत खराबी कार्यकारी घण्टों ( Working Hours ) के पश्चात् हुई है। तो तुरन्त पब्लिक सेफ्टी को सूचित करें।
  3. यदि ब्लैक-आउट ( Black Out ) हुआ है तो
    • बिजली तथा अन्य उपकरणों के सभी रिवचों को बन्द ( Turn off ) कर दें क्योंकि वोल्टेज में उतार-चढ़ाव आ सकता है जो चालू ( On ) उपकरणों को खराब कर सकता है। भवन की सभी ज्वालाओं ( Flames ) को बुझा दें।
    • भवन की खिड़कियां खोल दें जिससे वायु संचलन बढ़ जाए। यदि कही पर खिड़कियां नहीं है ( जैसे टॉयलेट , सीढ़ी-कूपक आदि ) तो वहां से तुरन्त बाहर निकल जाएं।
    • यदि आप लिफ्ट में फंस गए हैं तो तुरन्त पब्लिक सेफ्टी को सूचित करें।
    • यदि आप परिसर को छोड़ना चाहते हैं तो यह सुनिश्चित कर लें कि सभी उपकरण बन्द है जिससे बिजली के आने पर किसी तरह का नुकसान ना हो।
  4. यदि ब्राउन -आउट ( Brown Out ) हुआ है तो
    1. बिजली तथा अन्य उपकरणों के स्विच बंद कर दें।
    2. सभी खिड़कियों को खोल दें।
    3. वे उपकरण जो कम वोल्टेज के प्रति संवेदनशील है उनमें नुकसान को रोकने के लिए उपयुक्त कदम उठाएं।
  5. यदि आपातकालीन स्थिति बनी रहती है तो भवन का अलार्म सक्रिय करें या आप पब्लिक सेफ्टी को फोन पर आपातकालीन स्थिति के बारे में सूचित कर सकते हैं। अपना आवश्यक सामान लें तथा ऑफिस के दरवाजों को बंद कर बाहर निकलने का रास्ता ढूंढ़े।
  6. यदि विद्युत खराबी हुई है तो लिफ्ट का प्रयोग ना करें।
  7. विकलांग व्यक्तियों की भवन से बाहर निकलने में मदद करें। यदि ये व्यक्ति सीढ़ियों से उतरने में अक्षम हैं तो पब्लिक सेफ्टी को सूचित करें।
  8. भवन से कम से कम 500 फीट की दूरी पर चले जाएं और तब तक भवन में प्रवेश ना करें जब तक कि पब्लिक सेफ्टी ऑफिसर इसकी अनुमति ना दें।
  9. यदि आपातकालीन परिस्थिति में परिसर’ से बाहर निकलने के लिए पर्याप्त रोशनी नहीं है तो टॉर्च का प्रयोग करें।

Also Read: तकनीकी आपातस्थिति ( technical emergency )

One thought on “विद्युत खराबी क्या है इसे कैसे ठीक करें? (POWER FAILURE )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *