(2.1★/7 Votes)

विद्युत वाहक बल क्या है?

विद्युत वाहक बल क्या है?

दोस्तों, मेरी वेबसाइट में आपका स्वागत है, आज मैं आपको विद्युत वाहक बल क्या है? इसकी महत्त्वपूर्ण भूमिका व उपयोग के बारे में बताऊंगा। यदि जानकारी पाना चाहते हो तो पोस्ट को पूरा पढ़िए। तो चलिए शुरू करते हैं।

विद्युत वाहक बल क्या है?

किसी विद्युत सर्किट में लगने वाला वह बल, जो कि सर्किट में इलेक्ट्रॉन को गति प्रदान करने में मदद करता है, उसे विद्युत वाहक बल (Electro Motive Force) कहते हैं।

vidyut vaahak bal
विद्युत वाहक बल

इसको अंग्रेजी के बड़े अक्षर ‘E’ द्वारा प्रदर्शित किया जाता है इसका मात्रक वोल्ट होता है, इसे मापने के लिए वोल्टमीटर का उपयोग किया जाता है।

विद्युत परिपथ में विद्युत वाहक बल की क्या भूमिका है?

विद्युत वाहक बल ए. सी. या डी. सी. दोनों में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाता है, प्रत्येक विद्युत परिपथ में विद्युत वाहक बल के समान दो अन्य विद्युत कारक होते हैं, जिसमें से एक कारक वोल्टेज तथा दूसरा कारक विभवान्तर होता है।

इन दोनों कारकों का मापन वोल्टमीटर की सहायता से किया जाता है। इन दोनों कारकों का विद्युत परिपथ में मान अलग-अलग हो सकता है, लेकिन विद्युत वाहक बल का मान समान रहता है।

प्रत्येक विद्युत परिपथ में अलग-अलग उप-परिपथ होते हैं, उप-परिपथों में वोल्टेज का मान अलग-अलग हो सकता है, लेकिन इस पूरे परिपथ में विद्युत वाहक बल का मान समान ही रहेगा।

विद्युत वाहक बल का उपयोग

इसका उपयोग किसी सेल, बैटरी, डायनमो या अल्टरनेटर के टर्मिनल्स पर किया जाता है।

विद्युत वाहक बल के महत्त्वपूर्ण बिंदु

विद्युत वाहक बल का मात्रक क्या होता है?

इसका मात्रक वोल्ट होता है।

विद्युत वाहक बल को किससे मापा जाता है?

इसको वोल्टमीटर से मापा जाता है।

विद्युत वाहक बल का मान सदैव वोल्टेज और विभान्तर से…………होता है?

अधिक

विद्युत वाहक बल को मापने के लिए वोल्टमीटर को हमेशा किस क्रम में जोड़ा जाता है?

समान्तर क्रम

दोस्तों, यदि आपको मेरी यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो कमेंट अवश्य करें।

इन्हें भी पढ़ें:-

Telegram पर जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें

CLICK HERE:- Telegram Group

5 thoughts on “विद्युत वाहक बल क्या है?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *