(3★/1 Vote)

विशिष्ट प्रतिरोध क्या है?

iticourse.com logo

दोस्तों, मेरी वेबसाइट में आपका स्वागत है, मैं आपको इस पोस्ट में विशिष्ट प्रतिरोध से सम्बन्धित जानकारी दूँगा। तो चलिए शुरू करते हैं।👇

विशिष्ट प्रतिरोध क्या है?

“किसी एकांक लंबाई और एकांक अनुप्रस्थ परिच्छेद क्षेत्रफल के चालक के प्रतिरोध को ही विशिष्ट प्रतिरोध (Specific Resistance) कहते हैं।”

विशिष्ट प्रतिरोध एक नियतांक होता है, यह एक अदिश राशि होती है, इसे ρ (रो) द्वारा प्रदर्शित करते हैं। इसे प्रतिरोधकता (Resistivity) भी कहते हैं।

विशिष्ट प्रतिरोध (Specific Resistance) का सत्यापन-

किसी चालक का प्रतिरोध R उसकी लंबाई l तथा क्षेत्रफल A पर निर्भर करता है। प्रतिरोध लंबाई के अनुक्रमानुपाती ओर क्षेत्रफल के व्युत्क्रमानुपाती होता है।
R ∝ l
R ∝ 1/A

जहां, R – प्रतिरोध
l – चालक की लंबाई
A – चालक का क्षेत्रफल

R∝l /A
R=ρ l /A
ρ=RA/l

जहां, ρ – विशिष्ट प्रतिरोध
यदि A=1 ओर l=1 हो तो

            ρ=R

विशिष्ट प्रतिरोध (Specific Resistance) का SI पद्धति में मात्रक

SI पद्धति में मात्रक ohm×m (ओम ×मीटर ) होता हैं।

विशिष्ट प्रतिरोध (Specific Resistance) को प्रभावित करने वाले कारक

इसकी जानकारी नीचे दी गई है, जो कि निम्न प्रकार से है- 👇

1.पदार्थ की प्रकृति पर

किसी चालक का विशिष्ट प्रतिरोध उसमे उपस्थित इलेक्ट्रॉन की संख्या के व्युत्क्रमानुपाति होता है।

ρ ∝ 1/n

यदि चालक में इलेक्ट्रॉन की संख्या अधिक है,तो उसका विशिष्ट प्रतिरोध कम होता है।

2.ताप पर

किसी चालक का विशिष्ट प्रतिरोध श्रान्तिकाल के व्युत्क्रमानुपाति होता है।

     विशिष्ट प्रतिरोध ∝ 1/श्रान्तिकाल

ताप बढ़ने से श्रान्तिकाल घट जाता है और विशिष्ट प्रतिरोध (Specific Resistance) बढ़ जाता है।

दोस्तों, यदि आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो कमेंट सेक्शन में कमेंट करके अवश्य बताएं। यदिआ आप मुझसे जुड़ना चाहते हो तो नीचे टेलीग्राम चैनल के लिंक पर क्लिक करके जुड़ जाइए।

इन्हें भी पढ़ें:-

Telegram पर जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें:-

CLICK HERE:- Telegram Group

15 thoughts on “विशिष्ट प्रतिरोध क्या है?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *