दोस्तों, मेरी वेबसाइट में आपका स्वागत है, आज मैं आपको विद्युत धारा क्या है? और यह कितने प्रकार की होती है। इसका मात्रक क्या होता है, इत्यादि के बारे में बताऊंगा। तो चलिए शुरू करते हैं👇👇
विद्युत धारा क्या है?
किसी विद्युत परिपथ में इलेक्ट्रॉन के प्रवाह को विद्युत धारा (electric current) कहते हैं।
यह एक अदिश राशि है, इसका मात्रक एम्पियर होता है। इसको अंग्रेजी के अक्षर ‘i’ द्वारा प्रदर्शित किया जाता है
विद्युत धारा को मापने के लिए अमीटर का उपयोग किया जाता है।
विद्युत धारा को मापने के लिए अमीटर को हमेशा परिपथ में श्रेणीक्रम में जोड़ा जाता है।
विद्युत धारा और इलेक्ट्रॉन के प्रवाह की दिशा हमेशा एक-दूसरे के विपरीत होती है। जहां पर विद्युत धारा का प्रवाह धन आवेश से ऋण आवेश की ओर होता है, वहां पर इलेक्ट्रॉन का प्रवाह ऋण आवेश से धन आवेश की ओर होता है।
किसी भी विद्युत परिपथ में हमेशा विद्युत धारा प्रवाह का मान परिपथ में जोड़े जाने वाले लोड के प्रतिरोध तथा परिपथ में दिए जाने वाले वोल्टेज पर निर्भर करता है।
विद्युत धारा का मान वोल्टेज के समानुपाती होता है। जब परिपथ में वोल्टेज का मान अधिक होता है, तब करंट का मान भी अधिक होता है। जब परिपथ में वोल्टेज का मान कम होता है, तब करंट का मान भी कम होता है।
विद्युत धारा के प्रकार (Types of electric current)
यह दो प्रकार की होती है-
1.प्रत्यावर्ती धारा (AC Current)
ऐसी विद्युत धारा जिसकी दिशा व मान बदलता या परिवर्तित होता रहता है, उसे प्रत्यावर्ती धारा (AC Current) कहते हैं। इस विद्युत धारा की आवृत्ति (Frequency) 50 हर्ट्ज होती है।
दोस्तों, हमारे घरों में हेडिल से आने वाली लाइट प्रत्यावर्ती धारा ही होती है। यह धारा हमें अल्टरनेट, ओसिलेटर इत्यादि से प्राप्त होती है।
2.दिष्ट धारा (DC Current)
ऐसी विद्युत धारा जिसकी दिशा व मान बदलता या परिवर्तित नहीं होता रहता है, उसे दिष्ट धारा (DC Current) कहते हैं। इस विद्युत धारा की आवृत्ति (Frequency) 0 (zero) हर्ट्ज होती है।
यह धारा हमें मोबाइल बैटरी, इन्वर्टर, सेल, डी. सी. जनरेटर तथा रेक्टिफायर इत्यादि से प्राप्त होता है।
कुछ महत्त्वपूर्ण प्रश्न उत्तर:-
विद्युत धारा को किस से मापते हैं?
विद्युत धारा को अमीटर से मापते हैं।
विद्युत धारा का मात्रक क्या होता है?
इसका मात्रक एम्पियर होता है।
विद्युत धारा कितने प्रकार की होती है।
यह दो प्रकार की होती है-
1.प्रत्यावर्ती धारा
2.दिष्ट धारा
प्रत्यावर्ती धारा की आवृत्ति कितनी होती है?
इसकी आवृत्ति 50 हर्टज होती है।
दिष्ट धारा की आवृत्ति कितनी होती है?
इसकी आवृत्ति 0 (शून्य) होती है।
दोस्तों, यदि आपको मेरी यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो कमेंट व शेयर करें। पोस्ट पढ़ने के लिए धन्यवाद!
10 thoughts on “विद्युत धारा क्या है? और इसके प्रकार”