Crowbar kya hai in hindi:- Welcome My Website- iticourse.com दोस्तों, मैंने इस पोस्ट में क्रोबार क्या है? यह कितने प्रकार के होते हैं? आदि के बारे में पूरी जानकारी दी है।
क्रोबार क्या है?
वह सहायक टूल, जिसका उपयोग मशीनों को स्थापित करने के लिए किया जाता है, उसे क्रोबार कहते हैं।
इसको हिंदी भाषा में सब्बल के नाम से जाना जाता है। और इसको खनती के नाम से भी जाना जाता है। इसकी आकृति हैक्सॉगोनल या ऑक्टागोनल होती है। इसको बनाने के लिए रॉड को थोड़ा-सा मोड़कर बनाया जाता है।
मैटीरियल
यह स्टील की रॉड को फोर्जिंग करके बनाया जाता है।
उपयोग
इसका उपयोग मशीनों को स्थापित करने के लिए किया जाता है। और इसका उपयोग काम के अनुसार किया जाता है, कि जब हमें बड़ा काम करना होता है, तो बड़े या कठोर क्रोबारों का उपयोग किया जाता है। और छोटे कामों के लिए छोटे क्रोबारों का उपयोग किया जाता है।
क्रोबार के प्रकार
यह संरचना के आधार पर दो प्रकार के होते हैं, जो कि निम्न प्रकार से हैं-
1.सिंगल ईण्डेड क्रोबार
इस प्रकार के क्रोबार का एक सिरा फोर्जिंग करके मोड़ दिया जाता है, तथा दूसरा सिरा गोलाकार बनाया जाता है। इसका हैण्डिल गोलाकार होने के कारण उपयोग करना आसान होता है। और अधिकतर इस प्रकार के क्रोबार का उपयोग मशीन को स्थापित करने के लिए किया जाता है।
2.डबल ईण्डेड क्रोबार
इस प्रकार के क्रोबारों के दोनों सिरों को फोर्जिंग क्रिया द्वारा अलग-अलग आकृति दी जाती है। जिसका एक सिरा सीधा और टेपर बनाया जाता है, तथा दूसरा सिरा वक्राकार होता है। इसके दोनों सिरों का उपयोग अलग-अलग तरीके से किया जाता है। जिसमें से सीधे सिरे का उपयोग मशीनों को धकेलने के लिए किया जाता है, तथा वक्राकार सिरे का उपयोग मशीन को उठाने के लिए किया जाता है।
दोस्तों, यदि आपको क्रोबार क्या है? पोस्ट अच्छी लगी हो तो कमेंट व शेयर अवश्य करें।
More Information:- डाई के प्रकार के बारे में
My Website:- iticourse.com
3 thoughts on “क्रोबार क्या है? और इसके प्रकार”