• Home
  • /
  • Apprentice
  • /
  • iti course
  • /
  • Job
  • /
  • आईटीआई (ITI) के बाद क्या करें, नौकरी के अवसर
No ratings yet.

आईटीआई (ITI) के बाद क्या करें, नौकरी के अवसर

आईटीआई के बाद क्या करें (ITI ke Baad kya kare in hindi))

आइटीआई (ITI) एक पेशेवर शैक्षणिक कोर्स है जो छात्रों को किसी विशेष क्षेत्र में कौशल विकसित करने के लिए सक्षम बनाता है। यह उन्हें भारतीय उद्योग में आवश्यक कौशल सीखने के अवसर प्रदान करता है। लेकिन, ITI पाठ्यक्रम समाप्त होने के बाद क्या? इस लेख में हम ITI के बाद उपलब्ध नौकरी के अवसर, ऑनलाइन आय के साधन और अन्य आवश्यक जानकारी के विषय में विस्तार से चर्चा करेंगे। आप निम्न काम या कोर्स कर सकते हैं, जिसके बारे में नीचे समझाया है-

नौकरी के अवसर: आईटीआई के बाद क्या? | Job Opportunities: What After ITI?

ITI पाठ्यक्रम समाप्त करने के बाद, छात्रों के सामर्थ्य और रुचियों के आधार पर विभिन्न क्षेत्रों में नौकरी के अवसर होते हैं। निम्नलिखित विभागों में ITI ग्रेजुएट्स को नौकरी मिल सकती है:

  1. सरकारी नौकरी | Government Jobs: रेलवे, बीएसएनएल, विद्युत विभाग, अविनयन विभाग, वायुसेना, सेना, नौसेना, पोस्ट ऑफिस, पुलिस विभाग आदि में आईटीआई डिप्लोमा धारकों को नौकरी मिल सकती है।
  2. निजी नौकरी | Private Jobs: ITI ग्रेजुएट्स को विभिन्न प्रमुख कंपनियों, जैसे कि मरुति सुजुकी, ह्युंडै, महिंद्रा, टाटा मोटर्स, आदि में नौकरी के अवसर मिल सकते हैं।
  3. अपरेंटिसशिप | Apprenticeship: नौकरी के अनुभव के लिए, ITI छात्र अपरेंटिसशिप कर सकते हैं। यह उन्हें अपने क्षेत्र में व्यावहारिक ज्ञान और अनुभव प्रदान करता है।
  4. ऑनलाइन आमदनी
ITI ke Baad kya kare
ITI ke Baad kya kare

1) अप्रेंटिस (Apprenticeship)

आईटीआई के बाद आप इसे कर सकते हो। यह एक साल का होता है। इसकी गवर्मेंट की तरफ से प्राइवेट लिमिटेड कंपनियों में और गवर्मेंट सेक्टर की कंपनियों व रेलवे में वैकेंसी निकलती हैं।

इसको करने के लिए आपको सबसे पहले फार्म अप्लाई करना पड़ेगा। जिसके बाद आपका सलेक्शन होगा। तब अप्रेंटिस कर पाओगे।

इसमें एक वर्ष तक आपको काम कराया जाएगा। जिसमें आपको हेल्पर पोस्ट दी जाएगी। जिसमें आप एक वर्ष तक सिर्फ ट्रेनिंग लेते रहोगे। और प्रत्येक महीने आपको सेमी स्किल वर्कर की सैलरी से 10% कम सैलरी मिलेगी। और जब आप एक वर्ष पूरा कर लोगे। तब पेपर व प्रैक्टिकल होगा। और आपको इस एक वर्ष का गवर्मेंट की तरफ से अप्रेंटिस सर्टिफिकेट मिलेगा। जिसको ATC (Apprenticeship Trade Certificate) कहते हैं।(आईटीआई के बाद क्या करें)

एससीवीटी ( SCVT ) – व्यावसायिक प्रशिक्षण के लिए राज्य परिषद

यदि आपने SCVT से आईटीआई की है, तो आप अपने राज्य से बाहर वर्क नहीं कर सकते हो। और अप्रेंटिस में आपको 2 वर्ष तक अप्रेंटिस करनी पड़ सकती है। लेकिन SCVT वालों के लिए एक रास्ता है, कि इनको एक पेपर देना होता है। जिससे आपको NCVT का सर्टिफिकेट मिल जाएगा। और आप अपने राज्य से बाहर NCVT का सर्टिफिकेट लगाकर वर्क कर सकते हो।

एनसीवीटी ( NCVT ) – व्यावसायिक प्रशिक्षण के लिए राष्ट्रीय परिषद

यदि आपने NCVT से आईटीआई की है, तो आप अपने राज्य से बाहर वर्क कर सकते हो। यदि आप बहुत परेशान हैं, कि अप्रेंटिस में सलेक्शन नहीं हो पा रहा है, तो आप जिस स्थान पर रहते हो, तो वहां पर या उस स्थान के आसपास कोई सरकारी आईटीआई संस्थान होगा। वहां जाकर बात कीजिए। तो वह आपको किसी प्राइवेट या सरकारी सेक्टर में लगवा देंगे।

यदि आप केवल गवर्मेंट सेक्टर से अप्रेंटिस करना चाहते हो, तो आप नीचे दी गई बेवसाइट पर आवेदन कर सकते हो। अप्रेंटिस करने के लिए आप इस बेवसाइट पर आवेदन कर सकते हो:- www.apprenticeship. gov.in इसमें दो प्रकार से आप फोर्म भर सकते हो।

  1. यदि आपकी आईटीआई कंप्लीट नहीं है, या आप लास्ट सेमेस्टर या फाइन ईयर के पेपर दे चुके हो, तो आप अपेयरिंग सलेक्ट करके फार्म भर सकते हो।
  2. यदि आपकी आईटीआई कंप्लीट है, या आपको आईटीआई सर्टिफिकेट मिल चुका है, तो आप आईटीआई कंप्लीट के आप्शन से फार्म भर सकते हो।

इस वेबसाइट पर कैसे आवेदन करें। इसके बारे में मैं आपको अगली पोस्ट में बताऊंगा।

अप्रेंटिस सर्टिफिकेट के फायदे।

यदि आपने रेलवे सेक्टर से अप्रेंटिस की है, तो जब गवर्मेंट की तरफ से रेलवे में गवर्मेंट जॉब निकलेगी। तब आपको रेलवे अप्रेंटिस सर्टिफिकेट की सहायता से मैरिट लिस्ट में या इग्जाम में 5% से 10% तक की छूट मिलेगी।

जब प्राइवेट सेक्टर या गवर्मेंट सेक्टर में जॉब निकलती है,और जब वह आईटीआई + एक वर्ष ट्रेनिंग सर्टिफिकेट मांगते हैं, तब सिर्फ अप्रेंटिस कम्पलीट वाले ही फार्म भर सकते हैं। और इग्जाम दे सकते हैं। लेकिन जिसके बाद अप्रेंटिस सर्टिफिकेट नहीं होगा। तो वह फार्म भी नहीं भर पाएगा। और इग्जाम भी नहीं दे पाएगा। (आईटीआई के बाद क्या करें)

2) सीटीआई या सीआईटीएस (CTI/CITS)

यह एक वर्ष का कोर्स होता है। जो लोग आईटीआई कंप्लीट कर चुके हैं। और वह आईटीआई की टीचिंग लाइन में जाना चाहते हैं। तो वह CTI/CITS करें।

इस कोर्स को आप प्राइवेट या गवर्मेंट संस्थान से कर सकते हैं। इसके प्राइवेट संस्थान पूरे भारत में 10% और सरकारी या गवर्मेंट संस्थान 90% हैं।

जब आप CTI/CITS कर लोगे। तब आप इस सर्टिफिकेट की सहायता से आईटीआई के प्राइवेट संस्थान में पढ़ा सकते हो। और जब गवर्मेंट संस्थान के लिए टीचर की वैकैंसी निकले। तब आप आवेदन करके गवर्मेंट जॉब पा सकते हो।

लेकिन इस सर्टिफिकेट का महत्व न तो कंपनियों में है। और न ही किसी अलग तरह की बिना टेक्निकल वाली टीचिंग जॉब में है। (आईटीआई के बाद क्या करें)

3) डिप्लोमा या पॉलिटेक्निक (Diploma/Polytechnic)

दोस्तों, आप आईटीआई के बाद पॉलिटेक्निक कर सकते हो। इसके लिए आपको पॉलिटेक्निक के ग्रुप ‘K’ से आवेदन करना पड़ेगा। यदि आपका इसमें सलेक्शन हो जाता है। तो आपका एडमिशन डायरेक्ट सेकेण्ड ईयर में हो जाएगा।

लेकिन आपको सेकेण्ड ईयर में सेकेण्ड ईयर के साथ में फर्स्ट ईयर का इग्जाम देना होगा। और सभी विषय में पास भी होना पड़ेगा। यदि किसी कारणवश आपकी किसी विषय में वैक लग जाती है। या फेल हो जाते हो, तो आपको फेल विषय का दूसरी बार इग्जाम देकर पास करना होगा। (आईटीआई के बाद क्या करें)

4) सरकारी नौकरी की तैयारी (Government Job Preparation)

आईटीआई पास करने के बाद आप गवर्मेंट जॉब की तैयारी कर सकते हो। यदि आपको अपनी ट्रेड का अच्छा ज्ञान है, तो आप अपनी ट्रेड से संबंधित गवर्मेंट जॉब (जैसे- रेलवे, DRDO, Govt. Steel Factory, Gun Factory, ISRO, बिजली विभाग आदि।) के लिए तैयारी कर सकते हो, और पेपर पास करके जॉब प्राप्त कर सकते हो। (आईटीआई के बाद क्या करें)

5) Private Job

इसको वह लोग करें। जो कि गवर्मेंट का इग्जाम पास नहीं कर सकते हैं। या उनकी इतनी अच्छी तैयारी नहीं है। या गवर्मेंट जॉब पाने की क्षमता नहीं है। तो वह निराश न हों। उनके लिए भी रास्ता है।यदि जो लोग आईटीआई से सम्बन्धित या किसी अन्य टाइप की गवर्मेंट जॉब नहीं पा पाते हैं। क्योंकि सबकी लाइफ में गवर्मेंट जॉब नहीं होती है। तो वह भी निराश न हों। उनके लिए भी रास्ता है।

दोस्तों, यदि आप ऊपर लिखी पंक्तियों में आते हो। और परेशान हो, तो आप प्राइवेट जॉब को अपनी लाइफ बना लो। क्योंकि इसमें भी रूपये कम नहीं है। वैसे, तो आजकल 90% लोग प्राइवेट जॉब करते हैं। शेष 10% लोग गवर्मेंट जॉब करते हैं। क्योंकि प्राइवेट जॉब आसानी से मिल जाती है। और गवर्मेंट जॉब बहुत कठिनाई से मिलती है।

आजकल कंपनियों में टेक्निकल बंदों की ज्यादा मांग रहती है। इसलिए आपके पास पूरे 100% काम लगने के चान्स रहते हैं।

यदि आप कंपनी में किसी एक सेक्टर का काम सीखकर अच्छा खासा चार या पांच साल का अनुभव प्राप्त कर लेते हैं, तो वह कंपनी आपको परमानेंट काम पर रख सकती है। और आपकी पोस्ट को ऊपर लेवल तक बढ़ा सकती है। जब लेवल बढ़ेगा। तो आपके रूपये बढ़ेंगे। और काम भी कम करना पड़ेगा। (आईटीआई के बाद क्या करें)

ऑनलाइन आमदनी: आईटीआई के बाद के विकल्प | Online Earnings: Options After ITI

ITI पाठ्यक्रम समाप्त करने के बाद, छात्र ऑनलाइन आमदनी के विभिन्न साधनों का उपयोग कर सकते हैं। यहाँ कुछ ऐसे विकल्प दिए गए हैं:

  1. फ्रीलांसिंग | Freelancing: आप अपने कौशलों को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर प्रदर्शित कर सकते हैं और फ्रीलांस प्रोजेक्ट कर सकते हैं। इससे आपको अतिरिक्त आय और अनुभव दोनों मिल सकते हैं।
  2. ऑनलाइन ट्यूटरिंग | Online Tutoring: आप अपनी तकनीकी जानकारी को शेयर करके ऑनलाइन पढ़ा सकते हैं3. ई-कॉमर्स | E-commerce: आप ऑनलाइन विपणन प्लेटफॉर्म्स पर अपने उत्पादों की बिक्री कर सकते हैं।
  3. ब्लॉगिंग और यूट्यूब | Blogging and YouTube: आप अपनी तकनीकी जानकारी को शेयर करके आय कर सकते हैं, जैसे कि आईटीआई कोर्स के विषय पर ब्लॉगिंग या यूट्यूब वीडियो बनाकर।

सामान्य प्रश्न और उत्तर | Frequently Asked Questions

आईटीआई के बाद मैं आगे क्या कर सकता हूं? | What can I do after ITI?

आईटीआई के बाद, आप उपरोक्त नौकरी के अवसर या ऑनलाइन आमदनी के साधनों का उपयोग कर सकते हैं। आप अपरेंटिसशिप या और अध्ययन भी कर सकते हैं।

आईटीआई के बाद मैं आगे पढ़ सकता हूं? | Can I study further after ITI?

हां, आईटीआई के बाद आप अपने विषय के अनुसार डिप्लोमा या डिग्री कोर्स में आगे अध्ययन कर सकते हैं।

मुझे आईटीआई के बाद ऑनलाइन कमाई के लिए क्या करना चाहिए? | What should I do for online earnings after ITI?

आईटीआई के बाद, आप फ्रीलांसिंग, ऑनलाइन ट्यूटरिंग, ई-कॉमर्स, ब्लॉगिंग, यूट्यूब, आदि के माध्यम से ऑनलाइन कमाई कर सकते हैं।

42 thoughts on “आईटीआई (ITI) के बाद क्या करें, नौकरी के अवसर

  1. Yah mr I appreciate for your questions I prayed God you suggest for me good I prepared his semester is completely 2013to2016 good thinking 🤔 ab kya karunga batao

  2. Sir Meri iti 2016 me complete hui h to mjhe poletecnic Karne ke liye Kya karna hoga or isse private job mil jayegi mjh ?

  3. MAINE HAAL HI ME APPRENTICE KA FORM FILL KIYA HAI KUCHH DINO ME MERA ENTERVIEW HAI MAIN JAANNA CHAH RAHA HOON VO MUJHSE KIS TARAH KE SAWAL POONCH SAKTE HAIN HALANKI MAINE MALOOM KIYA HAI JYADA KUCHH POOCHHTE NAHIN HAI BAS DOCUMENT DEKHTE HAIN

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *