(1.3★/3 Votes)

डीजल मैकेनिक (Diesel Mechanic) क्या है?

डीजल मैकेनिक (Diesel Mechanic) क्या है?

दोस्तों, आईटीआई कोर्स डॉट कॉम में आपका स्वागत है, आज की इस पोस्ट में डीजल मैकेनिक (Diesel Mechanic) क्या है? डीजल मैकेनिक कोर्स की जानकारी आदि के बारे में बताया गया है। यदि आप जानकारी पाना चाहते हो तो पोस्ट को पढ़िए और जानकारी प्राप्त कीजिए।

डीजल मैकेनिक क्या है? (Diesel Mechanic kya hai?)

यह एक आईटीआई (ITI) की ट्रेड का नाम है, जिसके अंतर्गत ट्रेनी (Trainee) को कार, बस, ट्रक जैसे डीजल या पेट्रोल से चलने वाले इंजनों या वाहनों के रखरखाव, मरम्मत और देखभाल करना आदि के बारे में सिखाया जाता है। अधिकांश डीजल मैकेनिक पुर्जों और इंजनों की मरम्मत व रिप्लेसमेन्ट करते हैं।

diesel mechanic kya hai
Diesel Mechanic

डीजल मैकेनिक (Diesel Mechanic) से आईटीआई करने के बाद आप रेलवे सेक्टर और ऑटोमोबाइल वाली कंपनियों में नौकरी भी प्राप्त कर सकते हो।

डीजल मैकेनिक कोर्स की जानकारी

दोस्तों, डीजल मैकेनिक (Diesel Mechanic) से आईटीआई करने पर आपको थ्योरीकल व प्रैक्टिकल दोनों प्रकार से जानकारी दी जाती है। यह कोर्स आप सरकारी या प्राइवेट किसी भी आईटीआई कर सकते हो।

इसके अंतर्गत आपको एक सर्टिफिकेट प्रोवाइड कराया जाएगा। यदि आपका आईटीआई में SCVT से प्रवेश दिया गया है, तब आपको सबसे पहले SCVT का मार्कशीट व सर्टीफिकेट प्रोवाइड कराया जाएगा।

SCVT का वैल्यू केवल राज्य तक का ही होता है, इसके उपयोग से आप सिर्फ अपने राज्य में ही जॉब कर सकते हो। इस सर्टिफिकेट को लेकर आप यदि अन्य राज्य या देश में जाते हो तो आपको जॉब नहीं मिलेगी। इसके लिए आपको NCVT सर्टिफिकेट की जरूरत होगी।

लेकिन, आपको चिंता करने की कोई बात नहीं है, आप SCVT से आईटीआई करने के बाद NCVT का मार्कशीट व सर्टीफिकेट प्राप्त कर सकते हो। इसके लिए आपको SCVT का मार्कशीट व सर्टीफिकेट प्राप्त करने के बाद NCVT का मार्कशीट व सर्टीफिकेट प्राप्त करने के लिए एक फॉर्म अप्लाई करना पड़ेगा।

इसके बाद आपका पेपर कराया जाएगा। जिसमें निगेटिव मार्किंग का विवरण दिया गया होगा। इस पेपर या exam को पास करने के बाद आपको NCVT की मार्कशीट व सर्टीफिकेट मिल जाएगा।

डीजल मैकेनिक (Diesel Mechanic) कोर्स करने के बाद क्या करें?

दोस्तों, आईटीआई का कोई भी ट्रेड खराब नहीं होती है। सभी कोर्स अपनी जगह पर अच्छे हैं।

Read More:- आईटीआई के बाद क्या करें?

दोस्तों, यदि आपको डीजल मैकेनिक (Diesel Mechanic) क्या है? डीजल मैकेनिक कोर्स की जानकारी पोस्ट अच्छी लगी हो तो कमेंट करके बताएं और हमसे जुड़ने के लिए टेलीग्राम चैनल को ज्वॉइन करें।

3 thoughts on “डीजल मैकेनिक (Diesel Mechanic) क्या है?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *