• Home
  • /
  • Apprentice
  • /
  • इलेक्ट्रॉनिक कार्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड, हैदराबाद अप्रेंटिसशिप
No ratings yet.

इलेक्ट्रॉनिक कार्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड, हैदराबाद अप्रेंटिसशिप

इलेक्ट्रॉनिक कार्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड, हैदराबाद अप्रेंटिसशिप

दोस्तों, आपका मेरी वेबसाइट आईटीआई कोर्स डॉट कॉम में स्वागत है, आज की इस पोस्ट में अप्रेंटिस की जानकारी दी गई है, यदि आप अप्रेंटिस करना चाहते हो तो और जानकारी प्राप्त करना चाहते हो तो पोस्ट को पूरा पढ़िए।

इलेक्ट्रॉनिक कार्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड, हैदराबाद अप्रेंटिसशिप

दोस्तों, यह संस्था इंडिया गवर्मेंट की है, जिसका डिपार्टमेंट परमाणु ऊर्जा का है, अर्थात् इसमें परमाणु ऊर्जा से संबंधित उत्पाद का उत्पादन किया जाता है। यह संस्था हैदराबाद में स्थित है। यहां पर 243 वैकेंसी निकाली गई हैं, जिसके बारे में निम्न प्रकार से है-

custom print service

अप्रेंटिस की संस्था का नाम

इलेक्ट्रॉनिक कार्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड, हैदराबाद

electronic corporation of India limited
इलेक्ट्रॉनिक कार्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड
custom print service

फॉर्म अप्लाई दिनांक

दोस्तों, इसमें आप दिनांक- 02/09/2021 से 16/09/2021 तक फॉर्म अप्लाई कर सकते हैं।

custom print service

आईटीआई ट्रेड्स

यह निम्न प्रकार से हैं-

1.इलेक्ट्रीशियन

इस ट्रेड की टोटल वैकेंसी 30 हैं, जिसमें Gen- 15, EWS (Part of Gen)-2, OBC- 8, SC- 5, ST- 2 आदि।

2.इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक

इस ट्रेड की टोटल वैकेंसी 70 हैं, जिसमें Gen- 34, EWS (Part of Gen)-4, OBC- 19, SC- 11, ST- 6 आदि।

3.फिटर

इस ट्रेड की टोटल वैकेंसी 65 हैं, जिसमें Gen- 33, EWS (Part of Gen)-3, OBC- 17, SC- 10, ST- 5 आदि।

custom print service

4.आर एंड एसी

इस ट्रेड की टोटल वैकेंसी 7 हैं, जिसमें Gen- 3, OBC- 2, SC- 1, ST- 1 आदि।

5.मोटर मैकेनिक व्हीकल

इस ट्रेड की टोटल वैकेंसी 1 हैं, जिसमें Gen- 1 आदि।

6.टर्नर

इस ट्रेड की टोटल वैकेंसी 10 हैं, जिसमें Gen- 5, EWS (Part of Gen)-1, OBC- 2, SC- 2, ST- 1 आदि।

7.मशीनिस्ट

इस ट्रेड की टोटल वैकेंसी 5 हैं, जिसमें Gen- 2, OBC- 2, SC- 1 आदि।

8.मशीनिस्ट (जी)

इस ट्रेड की टोटल वैकेंसी 3 हैं, जिसमें Gen- 2, OBC- 1 आदि।

9.एमएम टूल मैंट

इस ट्रेड की टोटल वैकेंसी 2 हैं, जिसमें Gen- 1, OBC- 1 आदि।

10.कारपेंटर

इस ट्रेड की टोटल वैकेंसी 5 हैं, जिसमें Gen- 3, OBC- 1, SC- 1 आदि।

11.कोपा

इस ट्रेड की टोटल वैकेंसी 16 हैं, जिसमें Gen- 8, EWS (Part of Gen)-1, OBC- 5, SC- 1, ST- 2 आदि।

12.डीजल मैकेनिक

इस ट्रेड की टोटल वैकेंसी 5 हैं, जिसमें Gen- 3, OBC- 1, SC- 1 आदि।

13.प्लंबर

इस ट्रेड की टोटल वैकेंसी 2 हैं, जिसमें Gen- 1, OBC- 1 आदि।

14.एसएमडब्ल्यू

इस ट्रेड की टोटल वैकेंसी 2 हैं, जिसमें Gen- 1, OBC- 1 आदि।

15.वेल्डर

इस ट्रेड की टोटल वैकेंसी 15 हैं, जिसमें Gen- 8, EWS (Part of Gen)-1, OBC- 4, SC- 2, ST- 1 आदि।

16.पेंटर

इस ट्रेड की टोटल वैकेंसी 5 हैं, जिसमें Gen- 3, OBC- 1, SC- 1 आदि।

टोटल ट्रेड की वैकेंसी- 243 हैं, जिसमें से 10 सीटें PWD के लिए आरक्षित हैं।

सैलरी

सैलरी 8,050 रूपये प्रति महीने ट्रेड- इलेक्ट्रीशियन, इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक, फिटर, आर एंड एसी, मोटर मैकेनिक व्हीकल, टर्नर, मशीनिस्ट, मशीनिस्ट (जी), एमएम टूल मैंट आदि को मिलेगी।
सैलरी 7,700 रूपये प्रति महीने शेष ट्रेड्स के ट्रेनी को मिलेगी।

आयु सीमा

यहां पर 18 से 30 वर्ष तक के स्टूडेंट्स का मौका दिया गया है, आपकी आयु 14-10-2021 से कैल्कुलेट की जाएगी। जिसमें से Gen वाले स्टूडेंट्स 25 वर्ष तक के फॉर्म अप्लाई कर सकते और OBC 28 वर्ष तथा SC/ST 30 वर्ष तक के फॉर्म अप्लाई कर सकते हैं।

अप्रेंटिसशिप अवधि

यह एक वर्ष की ट्रेनिंग है, इसमें आपको एक वर्ष तक ट्रेनिंग कराया जाता है और सर्टिफिकेट दिया जाता है।

आवश्यक योग्यता

इसमें आपका सलेक्शन आईटीआई के बेस पर होगा। इसके लिए आपके पास एनसीवीटी का सर्टिफिकेट होना चाहिए। इसमें एससीवीटी वालों को मौका नहीं दिया गया है।

दोस्तों, आपको यह जानकारी आपके काम आई हो तो कमेंट करके बताएं और अपने दोस्तों को शेयर करें। हमसे जुड़ने के लिए व फॉर्म अप्लाई करने के लिए आपको टेलीग्राम चैनल में लिंक दिया गया है, तो इसलिए यदि आप फॉर्म अप्लाई करना चाहते हो तो टेलीग्राम चैनल को ज्वॉइन करें।

More Information:- टाटा मोटर्स प्राइवेट लिमिटेड लखनऊ कैंपस प्लेसमेंट

8 thoughts on “इलेक्ट्रॉनिक कार्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड, हैदराबाद अप्रेंटिसशिप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *