(4★/1 Vote)

विद्युत (Vidyut) क्या है? इसके प्रकार

विद्युत (Vidyut) क्या है? विद्युत कितने प्रकार की होती है?

दोस्तों, मेरी वेबसाइट में आपका स्वागत है, आज मैं आपको विद्युत क्या है? विद्युत कितने प्रकार की होती है? इत्यादि के बारे में बताऊंगा। यदि आप जानकारी पाना चाहते हो तो पोस्ट को पूरा पढ़िए, तो चलिए शुरू करते हैं👇👇

विद्युत (Electricity) क्या है?

यह एक प्रकार की ऊर्जा होती है। ऊर्जा संरक्षण के नियम के अनुसार, हम ऊर्जा को न तो उत्पन्न कर सकते हैं, और न ही ऊर्जा को नष्ट कर सकते हैं, इसको केवल एक रूप से दूसरे रूप में बदला जा सकता है।

vidyut kya hai

ऊर्जा के रूपांतरण

यह निम्न प्रकार से हैं-

  • रासायनिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में सेल और बैटरी के द्वारा बदला जा सकता है।
  • सौर ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में सोलर सेल के द्वारा बदला जा सकता है।
  • ऊष्मीय ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में थर्मोकपल विधि के द्वारा बदला जा सकता है।
  • चुम्बकीय ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में चुम्बकीय प्रेरण के द्वारा बदला जा सकता है।
  • यान्त्रिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में डायनमो, जनरेटर, अल्टरनेटर के द्वारा बदला जा सकता है।

विद्युत (Vidyut) कितने प्रकार की होती है?

यह दो प्रकार की होती है, जो कि निम्न प्रकार से है-

1.स्थिर विद्युत (Static Vidyut)

इस प्रकार की विद्युत एक आवेश के रूप में होती है, जिससे अधिक मात्रा में उत्पन्न नहीं कर सकते हैं, क्योंकि इसको एक स्थान से दूसरे स्थान पर नहीं ले जा सकते हैं। इस प्रकार की विद्युत किन्ही दो पदार्थों को आपस में रगड़कर प्राप्त‌ कर सकते हैं; जैसे- कांच की छड़ को रेशम से रगड़ने पर

2.गतिशील विद्युत (Dynamic Vidyut)

इस प्रकार की विद्युत को करंट इलेक्ट्रीसिटी भी कहा जाता है। इसको अधिक मात्रा में बनाया जा सकता है। क्योंकि इसको एक स्थान से दूसरे स्थान पर आसानी से ले जाया जा सकता है। हम लोग घरों में इसी विद्युत का उपयोग करके पंखा, लाइट अन्य उपकरण भी चलाते हैं। यह विद्युत हमें ऊर्जा रूपांतरण करने वाले उपकरणों से प्राप्त होती है; जैसे- सेल, डायनमो, बैटरी, अल्टरनेटर इत्यादि।

गतिशील विद्युत के प्रकार (Types of Dynamic Vidyut)

यह दो प्रकार की होती है-

  1. प्रत्यावर्ती धारा
  2. दिष्ट धारा

दोस्तों, यदि आपको मेरी यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो कमेंट व शेयर करें और मेरे से जुड़ने के लिए नीचे टेलीग्राम लिंक पर क्लिक करें। पोस्ट पढ़ने के लिए धन्यवाद!

इन्हें भी पढ़ें:-

Telegram पर जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें👇👇

CLICK HERE:- Telegram Group

16 thoughts on “विद्युत (Vidyut) क्या है? इसके प्रकार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *