No ratings yet.

आग से सुरक्षा के उपायों का उपयोग

आग से सुरक्षा के उपायों का उपयोग

दोस्तों, आज की पोस्ट में आपको प्रैक्टिकल:- आग से सुरक्षा के उपायों का उपयोग के बारे में जानकारी मिलेगी। यदि आप जानकारी पाना चाहते हो तो पोस्ट को पूरा पढ़िए।

प्रैक्टिकल:आग से सुरक्षा के उपायों का उपयोग

इस प्रैक्टिकल (Practical) में आपको यह सीखने को मिलेगा कि यदि वर्कशॉप (Workshop) में आग लग गई हो तो उससे किस तरह से बचा जा सकता है और उस आग को बुझाने के लिए किस तरह से कार्य करना चाहिए।

Aag se surashha
Fire

1.उद्देश्य (Objective)

आग से सुरक्षा के उपायों का उपयोग करना।

2.परिचय (Introduction)

आग एक ऐसी आपदा है, जिसका कारक प्राकृतिक या कृत्रिम (Natural or artificial) भी हो सकता है। इससे जान-माल की काफी हानि हो सकती है। आग (Fire) से सुरक्षा के उपायों में प्राथमिक उपचार (First Aid) एवं अग्निशामक यंत्र दोनों ही आते हैं अतः इसका पूर्ण ज्ञान आवश्यक है।

3.सुरक्षा सावधानियां (Safety Precautions)

  1. आग (Fire) जैसी अप्रिय स्थिति पैदा होने की कैसी भी स्थिति से बचें।
  2. आग लगने पर बिजली तथा गैस (Electric and Gas) की सप्लाई तत्काल बंद कर दें।
  3. आग लगने पर तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दें।
  4. यदि आवश्यक हो तो अग्निशामक उपकरण का उपयोग तुरंत करें।
  5. यदि आपको या किसी अन्य व्यक्ति के चोट लगने से खून बहने लगता है, तब उस स्थिति में प्राथमिक उपचार (First Aid) की व्यवस्था करें।
  6. चोट लगने से बने घाव को रूई व डेटॉल के द्वारा साफ करें।
  7. घाव पर दवा लगाकर पट्टी बांध दें।
  8. यदि किसी कारणवश कोई अधिक जल जाता है, तब उस व्यक्ति को कम्बल अथवा मोटे कपड़े से ढक दें और योग्य चिकित्सक (Doctor) से सलाह लें।

4.कार्यविधि (Working Method)

  1. वर्कशॉप (Workshop) में चार्ट को प्रदर्शित कर विधिवत् उद्देश्य स्पष्ट करते हैं तथा चार्ट प्रदर्शित कर कार्यविधि का स्पष्ट वर्णन करते हैं।
  2. बिजली एवं गैस (Electric and Gas) की सप्लाई संबंधी परिपथ या अभिन्यास से अवगत कराते हैं।
  3. बिजली से लगी आग पर पानी न डालने जैसी आवश्यक व महत्वपूर्ण जानकारी देते हैं।
  4. आग (Fire) से प्रभावित पीड़ित की दशा को दिखाते हैं।
  5. आग से झुलसे व्यक्ति को तुरंत कम्बल अथवा मोटे कपड़े से ढकने की बात बताते हैं।
  6. घाव आदि होने पर उसे डेटॉल व रूई से साफ करके उपयुक्त दवा की बात बताया।
  7. खून बहने की दशा में उसे रोकने का प्रयास करना समझाया।
  8. अंतिम पद के रूप में चिकित्सकीय सलाह की बात को बताया।

5.परिणाम (Result)

आग से स्वास्थ्य की सुरक्षा का सफलतापूर्वक परिचय अर्जित किया।

दोस्तों, यदि आपको प्रैक्टिकल: आग से सुरक्षा के उपायों का उपयोग काम में आया हो या जानकारी अच्छी लगी हो तो कमेंट करके बताएं और हमसे जुड़ने के लिए टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन करें।

More Information:- ट्रेड परिचय एवं प्रशिक्षण

2 thoughts on “आग से सुरक्षा के उपायों का उपयोग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *