
विद्युत धारा का ऊष्मीय प्रभाव किसे कहते हैं?
दोस्तों, आज इस पोस्ट में विद्युत धारा के प्रभाव के बारे में बात करेंगे। वैसे तो विद्युत धारा को देखा नहीं जा सकता है लेकिन उसको कुछ प्रभावों के द्वारा अनुभव किया जा सकता है तो इस पोस्ट के माध्यम से आप विद्युत धारा के ऊष्मीय प्रभाव के बारे में जानकारी प्राप्त करोगे।
विद्युत धारा का उष्मीय प्रभाव किसे कहते है?
जब किसी विद्युत परिपथ में विद्युत धारा प्रवाहित की जाती है तब वह Circuit और उससे जुड़े devices का गर्म होने की घटना को विद्युत धारा का ऊष्मीय प्रभाव कहते हैं।

दूसरे शब्दों में, “जब किसी चालक तार (wire) में विद्युत धारा प्रवाहित की जाती है तब वह गर्म हो जाता है, इसे विद्युत धारा का ऊष्मीय प्रभाव कहते हैं।”
Circuit में जुड़े कंडक्टर व devices गर्म क्यों होते हैं?
जब विद्युत एक स्थान से दूसरे स्थान पर तार के माध्यम से जाती है, तब उसके जाते समय इलेक्ट्रॉन का प्रवाह होता है। जब भी किसी Conductor व devices में से इलेक्ट्रॉन प्रवाहित होते हैं, तो उसमें प्रवाहित होने वाले इलेक्ट्रॉन चालक तार के परमाणु (Atom) से टकराते हैं।
इलेक्ट्रॉन के टकराने के कारण इलेक्ट्रॉन की गतिज ऊर्जा का loss होता है। टकराने के कारण इनकी गतिज ऊर्जा ऊष्मीय ऊर्जा में बदल जाती है। इसी कारण से Circuit में जुड़े Conductor और devices गर्म हो जाते हैं।
महत्वपूर्ण लिंक: वायर रोप क्या है?
यह Process जिन devices में अधिक होता है, तो वह अधिक गर्म होते हैं और जिन devices में कम होता है, तो वह कम गर्म होते हैं। सामान्यतः यह Process Circuit में जुड़े चालक तार और devices के प्रतिरोध (Resistance) पर निर्भर करती है।
विद्युत धारा के ऊष्मीय प्रभाव पर काम करने वाले उपकरण
इसके ऊष्मीय प्रभाव पर कई उपकरण (Devices) काम करते हैं, जो कि निम्न प्रकार से हैं-
- सोल्डरिंग आयरन
- हीटर
- गीजर
- विद्युत बल्ब
- विद्युत प्रेस
- इलेक्ट्रिकल केतली आदि।
ऊपर दिए गए उपकरणों में नाइक्रोम से बने wire का यूज किया जाता है, जिसका प्रतिरोध (Resistance) एल्युमिनियम व कॉपर के वायर के प्रतिरोध से कई गुना अधिक होता है ।
यह इन उपकरणों (devices) में पतले तारों का यूज करें तब तार की मोटाई कम होने के कारण तार का Resistance बढ़ जाता है और यह तार (wire) भी गर्म होने लगता है। यदि इनमें तारों की मोटाई आवश्यकता से अधिक कम कर दी जाए तब यह इतने गर्म हो जाते हैं, कि वह पिघलकर जल जाते हैं।
महत्वपूर्ण लिंक: Electrolyte किसे कहते हैं?
इन्हें भी पढ़ें-
- विद्युत के प्रभाव
- विद्युत वाहक बल क्या है?
- Buchholz Relay किसे कहते हैं? | संरचना | कार्यप्रणाली
- Electrode किसे कहते हैं?
Recommended post
-
पीजी इलेक्ट्रोप्लास्ट प्राइवेट लिमिटेड कैंपस प्लेसमेंट
-
प्रारम्भिक प्राथमिक उपचार (Elementary First Aid)
-
Electrical Machines किसे कहते हैं?
-
भिन्न क्या है? भिन्न कितने प्रकार की होती हैं (Fraction)
-
व्यावसायिक सुरक्षा एवं स्वास्थ्य के बारे में
-
सुरक्षा के प्रकार ( TYPES OF SAFETY )
-
टाटा मोटर्स लिमिटेड कैंपस प्लेसमेंट 2021
-
वर्नियर कैलिपर क्या है? सिद्धांत | भाग | उपयोग | diagram
2 thoughts on “चालक, कुचालक व अर्द्धचालक में अंतर”