
प्रतिरोध क्या है? इसका सूत्र
Resistance kya hai in hindi:- प्रतिरोध एक अदिश राशि है, यह रुकावट पैदा करने वाला गुण होता है। इसकी खोज जार्ज ओम ने सन् 1820 ईं. में की थी। दोस्तों, मेरी वेबसाइट में आपका स्वागत है, मैंने इस पोस्ट में प्रतिरोध क्या है? प्रतिरोध का सूत्र आदि के बारे में बताया है। यदि आप पढना चाहते हो तो पोस्ट को पूरा पढ़िए।
How to calculate resistance (R) in ohm’s law
प्रतिरोध क्या है?
“पदार्थों का वह गुण, जो किसी विद्युत परिपथ में बहने वाली धारा का विरोध करता है, या बहने नहीं देता है, उसे प्रतिरोध कहते हैं।”
इसका मात्रक ओम होता है, इसको अंग्रेजी के बड़े अक्षर ‘R’ से प्रदर्शित किया जाता है।
इन्हें भी पढ़ें:- विद्युत खराबी क्या है इसे कैसे ठीक करें? (POWER FAILURE )
प्रतिरोध का सूत्र
प्रतिरोध, किसी पदार्थ के दोनों सिरों के बीच स्थापित विभवान्तर के समानुपाती तथा उसमें बहने वाली धारा के व्युत्क्रमानुपाती होता है।
R = V/I
जहां, R = प्रतिरोध
V = विभवान्तर
I = धारा
प्रतिरोध को प्रभावित करने वाले कारक
यह निम्न प्रकार से हैं-
इन्हें भी पढ़ें:- डिजिटल वोल्टमीटर क्या है?
1.लम्बाई
किसी तार का प्रतिरोध उसकी लम्बाई के अनुक्रमानुपाती होता है।
R ∝ l
2.तापमान
किसी चालक तार का प्रतिरोध, तापमान बढ़ने से बढ़ता है, तथा तापमान घटने से प्रतिरोध घटता है।
3.अनुप्रस्थ काट का क्षेत्रफल
किसी चालक तार का प्रतिरोध, तार के अनुप्रस्थ काट का क्षेत्रफल के व्युत्क्रमानुपाती होता है।
इन्हें भी पढ़ें:- Electrolyte किसे कहते हैं?
R ∝1/A
4.पदार्थ की प्रकृति
प्रत्येक धातु का प्रतिरोध अलग-अलग होता है।
तापमान का प्रतिरोध पर प्रभाव
किसी चालक का प्रतिरोध उसके तापमान पर भी निर्भर करता है। क्योंकि तापमान बढ़ने पर प्रतिरोध बढ़ता है, जबकि कागज, कार्बन, रबड़, अभ्रक, इलेक्ट्रोलाइट आदि का प्रतिरोध तापमान बढ़ने पर कम हो जाता है। इसके बारे में निम्न प्रकार से है-
इन्हें भी पढ़ें:- प्रत्यावर्ती धारा क्या है?
1.गैसें
कई प्रकार की ऐसी गैसें हैं, जिनका तापमान बढ़ने पर प्रतिरोध कम हो जाता है। जैसे- निऑन, आर्गन, हीलियम आदि।
2.शुद्ध धातुएं
इस प्रकार की धातुओं का प्रतिरोध तापमान के समानुपाती होता है। जैसे- चांदी, तांबा, एल्युमीनियम, प्लेटिनम, लोहा आदि।
3.मिश्रित धातुएं
इस प्रकार की धातुओं के प्रतिरोध पर तापमान का बहुत कम प्रभाव होता है। लेकिन कुछ धातुएं जैसे- मैंगनिन, यूरेका, नाइक्रोम आदि में नाम मात्र तापमान का प्रभाव होता है।
इन्हें भी पढ़ें:- विद्युत परिपथ क्या है? इसके प्रकार
4.इंसुलेटर और इलेक्ट्रोलाइट्स
इनका प्रतिरोध तापमान बढ़ने से कम होता है। जैसे- कागज, रबड़, प्लास्टिक, पी.वी.सी. अभ्रक व बैट्री आदि का आन्तरिक प्रतिरोध तापमान बढ़ने पर कम होता है।
प्रतिरोध कौन सी राशि है?
अदिश राशि
प्रतिरोध अनुप्रस्थ काट पर कैसे निर्भर करता है?
प्रतिरोध अनुप्रस्थ काट के व्युत्क्रमानुपाती होता है।
विद्युत प्रतिरोध पर ताप का क्या प्रभाव पड़ता है?
तापमान बढ़ने से प्रतिरोध बढ़ता है, तथा तापमान घटने से प्रतिरोध घटता है।
ताप बढ़ाने पर किसका प्रतिरोध घटता है?
अर्द्धचालकों का प्रतिरोध घटता है।
आदर्श अमीटर का प्रतिरोध कितना होता है?
शून्य होता है।
चालक का प्रतिरोध बढ़ता है जब
1.चालक तार की लंबाई बढ़ाने पर2.तापमान बढ़ाने पर3.अनुप्रस्थ काट का क्षेत्रफल कम करने पर
प्रतिरोध को इंग्लिश में क्या कहते हैं
रजिस्टेंस
यदि तार की लंबाई दोगुना प्रतिरोध होगा
दोगुना
दोस्तों, यदि आपको प्रतिरोध क्या है? पोस्ट अच्छी लगी हो तो कमेंट व शेयर करें।
10 thoughts on “प्रतिरोध क्या है? इसका सूत्र”