
विद्युत के प्रभाव
दोस्तों, मैंने इस पोस्ट में विद्युत के प्रभाव के बारे में बताया है, यदि आप जानकारी पाना चाहते हो तो पोस्ट को पूरा पढ़िए। तो चलिए शुरू करते हैं-
विद्युत के प्रभाव (Effects of Electricity)
विद्युत के निम्न प्रभाव हमारे जीवन में सामने आते हैं-

1.तापीय प्रभाव
इस प्रभाव में विद्युत ऊष्मा उत्पन्न करती है, जिसके उदाहरण हीटर व बल्ब इत्यादि हैं। क्योंकि जब हम हीटर को विद्युत देते हैं, तो वह बहुत अधिक ऊष्मा उत्पन्न करता है, जिससे घरों में खाना पकाया जाता है और जब हमें प्रकाश की आवश्यकता होती है, तब हम बल्ब को विद्युत देते हैं, तब बल्ब भी प्रकाश के साथ में ऊष्मा उत्पन्न करता है। जिससे विद्युत के तापीय प्रभाव को देखने को मिलता है।
2.चुम्बकीय प्रभाव
जब किसी भी प्रकार के चालक में लाइट या विद्युत गुजारते हैं, तब उसके चारों ओर चुम्बकीय क्षेत्र (magnetic area) उत्पन्न हो जाता है। चुम्बकीय प्रभाव इलेक्ट्रिक मोटरों, ट्रांसफार्मर में देखने को मिलता है।
3.रासायनिक प्रभाव
विद्युत में एक यह भी गुण देखने को मिलता हैं, क्योंकि यह रासायनिक परिवर्तन को गति प्रदान करती है, विद्युत धारा का यह गुण रासायनिक प्रभाव (Chemical effect) कहलाता है।
विद्युत का यह प्रभाव प्रत्यावर्ती धारा (AC) द्वारा देखने को नहीं मिलता है, बल्कि दिष्ट धारा (DC) द्वारा देखने को मिलता है।
महत्वपूर्ण लिंक: विद्युत धारा के प्रभाव ( EFFECTS OF ELECTRIC CURRENT )
More Information:- व्हाइट मेटल क्या है?
4.विद्युत अपघटन
जब किसी विद्युत अपघटय में धारा प्रवाहित की जाती है, तब उसके अवयव आयनों में टूट जाते हैं, इस घटना को विद्युत अपघटन (Electrolysis) कहते हैं।
विद्युत अपघटन का उपयोग धातु शुद्धिकरण, विद्युत लेपन, अयस्कों से धातु निष्कर्षण व रसायनों के निर्माण इत्यादि में किया जाता है।
5.विद्युत अपघटय
वह द्रव जिनसे विद्युत धारा प्रवाहित की जाती है तथा धारा अपने अवयवी आयनों में टूट जाते हैं, विद्युत अपघटय (Electrolyte) कहलाते हैं।
महत्वपूर्ण लिंक: विद्युत धारा क्या है? और इसके प्रकार
विद्युत अपघटय का उदाहरण पानी में अम्ल और क्षारों के विलयन में देखने को मिलता है।
6.विद्युत लेपन
किसी धातु पर किसी अन्य धातु की पर्त चढ़ाने की क्रिया को विद्युत लेपन (Electroplating) कहते हैं। विद्युत लेपन विद्युत अपघटन द्वारा की जाती है।
इसका अधिकतर उपयोग सस्ती धातुओं या गहनों पर सोने या चांदी की परत चढ़ाने के लिए किया जाता है। वह धातु जिस पर पर्त चढ़ाई जाती है, उसे कैथोड तथा वह धातु, जोकि वियोजित होती है, उसे एनोड बनायी जाती है।
दोस्तों यदि आपको विद्युत के प्रभाव पोस्ट अच्छी लगी हो तो कमेंट करें और अपने दोस्तों को शेयर करें।
Telegram पर जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें:-
महत्वपूर्ण लिंक: विद्युत धारा के प्रभाव क्या हैं?