दोस्तों, आज मैंने इस पोस्ट में ऊष्मा चालकता किसे कहते हैं, इत्यादि के बारे में वर्णन किया है। यदि आप जानकारी पाना चाहते हो तो पोस्ट को पूरा पढ़िए।
ऊष्मा चालकता किसे कहते हैं?
पदार्थों का वह गुण, जिसके कारण उनमें चालन द्वारा ऊष्मा का संचारण होता है, ऊष्मा चालकता (Heat Conductivity) कहलाता है।
यह पदार्थ की प्रकृति पर निर्भर करता है, प्रत्येक पदार्थ की ऊष्मा चालकता अलग-अलग होती है।
ऊष्मा चालकता (Heat Conductivity) के आधार पर पदार्थों को तीन श्रेणियों में बांटा जा सकता है-
(i)कुचालक
वह पदार्थ जिनमें, ऊष्मा का संचारण चालन द्वारा बहुत धीरे-धीरे या बहुत कम होता है, अर्थात् जिनकी ऊष्मा चालकता बहुत कम होती है, उन्हें कुचालक (Bad Conductors) कहते हैं।
एक आदर्श कुचालक की ऊष्मा चालकता जीरो होती है; जैसे- लकड़ी, रबर, पानी, काँच, अधिकतर द्रव जिनमें से पारे को छोड़कर व गैसें ऊष्मा की कुचालक हैं।
More Information:- गुप्त ऊष्मा क्या है?
(ii)सुचालक
वह पदार्थ जिनमें, ऊष्मा का संचारण चालन विधि से आसानी से व तेजी से हो जाता है, उन्हें सुचालक (Good Conductors) कहते हैं।
एक आदर्श चालक की ऊष्मा चालकता अनन्त होती है; जैसे- सोना, चाँदी, ताँबा, एल्युमीनियम आदि।
ऊष्मा चालकता सबसे अधिक चाँदी की होती है। पारा भी ऊष्मा का सुचालक होता है।
(iii)ऊष्मारोधक
वह पदार्थ जिनमें, ऊष्मा चालकता जीरो होती है अर्थात् ऊष्मा का चालन बिल्कुल नहीं होता है, ऊष्मारोधक (Heat Resistant) कहते हैं।
कोई भी पदार्थ पूर्ण रूप से ऊष्मारोधी नहीं होता है, फिर भी एस्बेस्टॉस तथा ऐबोनाइट को ऊष्मारोधी माना जा सकता है।
दोस्तों, यदि आपको ऊष्मा चालकता क्या है? पोस्ट अच्छी लगी हो तो कमेंट करके बताएं।
Telegram पर जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें:-
4 thoughts on “ऊष्मा चालकता क्या है?”