No ratings yet.

गुप्त ऊष्मा क्या है?

iticourse.com logo

दोस्तों, मेरी वेबसाइट में आपका स्वागत है, आज मैं आपको इस पोस्ट में गुप्त ऊष्मा क्या है? इसके मात्रक व प्रकार के बारे में बताया है, यदि आप जानकारी पाना चाहते हो, तो पोस्ट को पूरा पढ़िए।

गुप्त ऊष्मा क्या है?

जब कभी किसी ठोस को‌ गर्म किया जाता है, तब उस समय उसका ताप बढ़ने लगता है, और एक निश्चित उच्च ताप पर ठोस द्रव में बदलने लगता है। इस समय ठोस को दी गई ऊष्मा ठोस का ताप नहीं बढ़ाती, बल्कि सब ऊष्मा ठोस को द्रव में बदलने में खर्च होती है। इस ऊष्मा को गुप्त ऊष्मा (Latent Heat) कहते हैं।

गुप्त ऊष्मा के मात्रक (Units of Latent Heat)

इसका मात्रक MKS पद्धति में जूल प्रति किग्रा तथा CGS पद्धति में कैलोरी प्रति ग्राम होता है।

More Information:- ऊष्मा क्या है? ऊष्मा के मात्रक

गुप्त ऊष्मा के प्रकार (Types of Latent Heat)

यह दो प्रकार की होती है, जो कि निम्न प्रकार से है-

(i)गलन की गुप्त ऊष्मा

किसी पदार्थ के एकांक द्रव्यमान को, बिना ताप बदले ठोस अवस्था से द्रव अवस्था में अथवा द्रव अवस्था से ठोस अवस्था में बदलने के लिए आवश्यक ऊष्मा की मात्रा को गलन की गुप्त ऊष्मा (Latent Heat of Melting) कहते हैं।

इसको अंग्रेजी के बड़े अक्षर ‘L’ द्वारा प्रदर्शित किया जाता है।
बर्फ की गुप्त ऊष्मा 80 किलो कैलोरी प्रति किग्रा होती है।

(ii)वाष्पन की गुप्त ऊष्मा

किसी पदार्थ के एकांक द्रव्यमान को, बिना ताप बदले द्रव अवस्था से वाष्प अवस्था में अथवा वाष्प अवस्था से द्रव अवस्था में बदलने के लिए आवश्यक ऊष्मा की मात्रा को वाष्पन की गुप्त ऊष्मा (Latent Heat of Vaporisation) कहते हैं।

भाप की गुप्त ऊष्मा 539 किलो कैलोरी प्रति किग्रा होती है।

More Information:- काउंटर सिंकिंग क्या है?

दोस्तों, यदि आपको गुप्त ऊष्मा क्या है? पोस्ट अच्छी लगी हो तो कमेंट व शेयर करें।

Telegram पर जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें:-

CLICK HERE:- Telegram Group

5 thoughts on “गुप्त ऊष्मा क्या है?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *