(1.5★/2 Votes)

टैप ड्रिल साइज

टैप रिंच

Tap drill sized

किसी जॉब पर टैपिंग प्रक्रिया (tapping process) करने से पहले उस पर ड्रिल होल किया जाता है। यह होल टैप से छोटा होता है परंतु यह (होल) टैप चूड़ियों (threads) के कोर डायमीटर से छोटा नहीं होना चाहिए, क्योंकि ऐसा होने पर टैप (tap) फँसकर टूट जाएगा।
यदि यह होल कोर डायमीटर से अधिक बड़ा होगा तो चूड़ियों के क्रैस्ट (crest) पूरी ऊंचाई तक नहीं आ पाएँगे। इससे चूड़ियों की शक्ति कम हो जाएगी।
अतः किसी साइज के टैप लिए उसका एक निश्चित ड्रिल साइज (fixed drill size) होता है, इस साइज को निकालने की लिए सूत्रों का प्रयोग किया जाता है।

More Information:- टैप रिंच

custom print service

I.S.I. चूड़ियाँ

इन्हे मीट्रिक चूड़ियाँ भी कहते हैं। इन्हे अंग्रेजी के बड़े अक्षर (Capital Letter) ‘M’ द्वारा प्रदर्शित किया जाता है, और साथ में चूड़ी का साइज तथा पिच दिया जाता है।
जैसे:- M20×1.5
यहाँ पर 20 मिमी टैप का साइज है तथा 1.5 मिमी चूड़ियों की पिच है। इसका टैप ड्रिल साइज (TDS) निकालने के लिए निम्न फार्मूले हैं-
TDS = TS – 2d
जहाँ, TDS = टैप ड्रिल साइज
TS = टैप साइज
d = चूड़ियों की गहराई, अतः d = 0.61P
P = चूड़ियों की पिच
अर्थात् TDS = TS – 2×0.61×P
( दोस्तों इस सूत्र (formula) को समझने के लिए पूरा पढ़े , टैपिंग करने से पहले हमको एक या अधिक होल की आवश्यकता होती है, तो हमें सबसे पहले हमें होल करने के लिए एक ड्रिल चुनना (select) होता है, और हमें टैप का साइज और पिच पहले से ज्ञात होता है। और हम निम्न सूत्र के अनुसार ड्रिल का साइज ज्ञात कर लेते हैं। और इस सूत्र का उपयोग (use) तब किया जाता है जब हमें बहुत अधिक एक्युरेट थ्रेड (चूड़ी) की आवश्यकता होती है।)
जहाँ पर बहुत अधिक एक्युरेट थ्रेड (accurate thread) आवश्यकता नहीं होती है तो निम्न सूत्र का प्रयोग कर सकते हैं-
TDS = TS – P
तीसरा सूत्र (third formula) सीधे ही टैप ड्रिल साइज देता है जो निम्न प्रकार है-
TDS =TS × 0.8
उदाहरण:- 10 × 1.5 वाले टैप के लिए ड्रिल साइज बताइए।
हल:-
पहले सूत्र के अनुसार,
TDS = TS – 2 × 0.61 × P
= 10 – 2 × 0.61 × 1.5 = 10 – 1.83
= 8.17 मिमी
दूसरे सूत्र के अनुसार,
TDS = TS – P
= 10 – 1.5
= 8.5 मिमी
तीसरे सूत्र के अनुसार,
TDS = TS × 0.8
= 10 × 0.8
= 8 मिमी

ब्रिटिश स्टैण्डर्ड चूड़ियाँ

जितनी भी ब्रिटिश स्टैण्डर्ड चूड़ियाँ (british standard threads) हैं सबके लिए एक ही सूत्र का प्रयोग किया जाता है, क्योंकि इनका साइज इंचों में दिया जाता है जबकि पिच अलग-अलग रहती है।

custom print service

सूत्र:- TDS = TS – 2d
यहाँ पर भी d = 0.64 P
जहाँ P = 1/एक इंच में चूड़ियों की संख्या
उदाहरण:- 1″/4 B.S.W. टैप के लिए टैप ड्रिल साइज ज्ञात कीजिए।
TDS = TS – 2d
हम जानते हैं 1″/4 B.S.W. में एक इंच में 20 चूड़ियाँ होती हैं।
अतः TDS = 1″/4 – 2 × 0.64/ 20
= 1″ 4 – 0.064 = 0.25 – 0.064
= 0.186″

More Information:- टैप रिंच

My Website:- ITICourse.com

custom print service

2 thoughts on “टैप ड्रिल साइज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *