दोस्तों, मैंने इस पोस्ट में घर्षण क्या है? घर्षण के लाभ, घर्षण से हानियां इत्यादि के बारे में बताया है, यदि आप जानकारी पाना चाहते हो तो पोस्ट को पूरा पढ़िए। तो चलिए शुरू करते हैं-
घर्षण क्या है? (What is Friction?)
जब कभी किसी एक ठोस तल को दूसरे ठोस तल पर रखकर चलाया जाता है, तब दोनों ठोसों के तलों के बीच एक बल उत्पन्न हो जाता है, जो कि गति की विपरीत दिशा में काम करता है तथा वस्तु को चलाने से रोकने का प्रयत्न करता है। इस बल को घर्षण बल (Friction Force) कहते हैं तथा इस क्रिया को घर्षण (Friction) कहते हैं।
घर्षण के लाभ (Advantage of Friction)
यह निम्न प्रकार से हैं-
- दोस्तों, जब हम दीवार में कीलें लगाते हैं, तो वह घर्षण के कारण ही दीवार में रूकती हैं।
- इसी के कारण वस्तुएं एक-दूसरे को पकड़ती हैं।
- इस बल के कारण ही ढलान से उतरना व चढ़ना संभव है।
- किसी चलती हुई गाड़ी के पहिए को ब्रेक द्वारा घर्षण बल देकर रोका जाता है।
- इसी के कारण रेती द्वारा धातु को काटा जाता है।
ऐसे ही हमारे दैनिक जीवन में इसके बहुत से लाभ हैं। जिनको सायद आप नोटिस करते होगे।
More Information:- ऊष्मा धारिता किसे कहते हैं?
घर्षण से हानियां (Disadvantages from Friction)
यह निम्न प्रकार से हैं-
- इससे मशीन की दक्षता कम हो जाती है, जिसके कारण मशीन लम्बे समय तक नहीं चल पाती है।
- इससे लागत बढ़ जाती है और काम में अधिक समय लगता है।
- घर्षण के कारण मशीनों की बहुत शक्ति व्यर्थ हो जाती है।
- इससे मशीन के पार्टों का कार्यकाल घट जाता है, और ऊष्मा भी बहुत उत्पन्न होती है।
दोस्तों, यदि आपको मेरी यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो कमेंट व अपने दोस्तों को शेयर करें।
Telegram पर जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें:-
4 thoughts on “घर्षण क्या है?”