ऊष्मा धारिता किसे कहते हैं?
दोस्तों, मैंने इस पोस्ट में ऊष्मा धारिता किसे कहते हैं? ऊष्मा धारिता और विशिष्ट ऊष्मा में अंतर इत्यादि के बारे में बताया है, यदि आप जानकारी पाना चाहते हो तो पोस्ट को पूरा पढ़िए। तो चलिए शुरू करते हैं-
ऊष्मा धारिता किसे कहते हैं?
“ऊष्मा धारिता, किसी वस्तु के पदार्थ की विशिष्ट ऊष्मा और वस्तु के द्रव्यमान के गुणनफल को कहते हैं।”

दूसरे शब्दों में परिभाषा, “अतः किसी वस्तु के कुल द्रव्यमान का ताप 1°C बढ़ाने के लिए आवश्यक ऊष्मा की मात्रा को उस वस्तु की ऊष्मा धारिता (Thermal Capacity) कहते हैं।”
ऊष्मा धारिता का मात्रक
इसके मात्रक निम्न प्रकार से हैं-
इन्हें भी पढ़ें:- ऊष्मा संचरण क्या है?
जूल/°C अथवा जूल/K अथवा कैलोरी/°C अथवा किलो-कैलोरी/°C
More Information:- संपीडन बल क्या है?
ऊष्मा धारिता और विशिष्ट ऊष्मा में अंतर
यह निम्न प्रकार से हैं-
इन्हें भी पढ़ें:- हुक का नियम क्या है?
- किसी पदार्थ के अलग-अलग द्रव्यमानों की ऊष्मा धारिता अलग-अलग होती है, जबकि पदार्थ के अलग-अलग द्रव्यमानों की वस्तु की विशिष्ट ऊष्मा समान होती है।
- ऊष्मा धारिता वस्तु के द्रव्यमान पर निर्भर करती है, और विशिष्ट ऊष्मा पदार्थ की प्रकृति पर निर्भर करती है।
दोस्तों, यदि आपको मेरी यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो कमेंट व शेयर करें।
Telegram पर जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें:-
CLICK HERE:- Telegram Group
इन्हें भी पढ़ें:- रोप ड्राइव क्या है?
6 thoughts on “ऊष्मा धारिता किसे कहते हैं?”