
विद्युत लेपन किसे कहते हैं?
दोस्तों, मैंने इस पोस्ट में विद्युत लेपन किसे कहते हैं? विद्युत लेपन की विधि व विद्युत लेपन का उपयोग इत्यादि के बारे में बताया है, यदि आप जानकारी पाना चाहते हो तो पोस्ट को पूरा पढ़िए।
विद्युत लेपन किसे कहते हैं?
यह एक प्रक्रिया है, जिसके अंतर्गत नमक के बने घोल में डुबोकर विद्युत द्वारा किसी धातु पर निकिल, क्रोमियम, तांबा, सोना, चांदी आदि की परत चढ़ाई जाती है। इसको अंग्रेजी भाषा में Electroplating कहते हैं।
विद्युत लेपन की विधि
इस प्रक्रिया को करने के लिए सबसे पहले जॉब पर आई खरोंचों को साफ करने के लिए उन्हें बफ कर लिया जाता है, जिससे जॉब की सतह समतल हो जाती है। इसके बाद जॉब को घोल जैसे- सोडा ऐश या कास्टिक सोडा से साफ कर लिया जाता है।

इसके बाद जॉब को दोबारा से चैक करते हैं, कि जॉब पर तेल या ग्रीस कहीं पर लगी तो नहीं रह गई है। इसके बाद जॉब को लेपन (प्लेटिंग) के लिए लेपिंग टैंक (प्लेटिंग टैंक) में ले जाते हैं। इस टैंक में चार मुख्य तत्व होते हैं-
- कैथोड
- एनोड
- घोल
- दिष्ट धारा (DC)
1.कैथोड
इस प्रक्रिया में जिस प्लेट पर परत चढ़ाई जाती है अर्थात् लेपिंग की जाती है, उस प्लेट को कैथोड कहते हैं।
महत्वपूर्ण लिंक: श्यानता किसे कहते हैं?
2.एनोड
इस प्रक्रिया में जिस प्लेट का मेटल खत्म होता है, उस प्लेट को एनोड कहते हैं।
3.घोल
विद्युत लेपन में कॉपर सल्फेट (कास्टिक सोडा) को घोल के रूप में उपयोग किया जाता है।
4.दिष्ट धारा
इस प्रक्रिया को करने के लिए केवल DC का उपयोग किया जाता है।
उदाहरण:- यदि किसी पीतल के जॉब पर विद्युत लेपन करनी है, तब टैंक में भरे कॉपर सल्फेट में तांबे की दो प्लेटें दोनों तरफ लटका देते हैं और फिर इसके बाद दोनों प्लेटों के बीच में कैथोड अर्थात् जॉब लटकाकर डी.सी. 2 से 1.5 एम्पियर प्रवाहित करते हैं, जिसमें से साइड वाली एनोड तथा बीच वाली कैथोड (जॉब) होगी।
महत्वपूर्ण लिंक: टूल कितने प्रकार के होते हैं? (Tool ke Prakar)
विद्युत लेपन में एनोड को डी.सी. के पॉजिटिव व कैथोड अर्थात् जॉब को निगेटिव से जोड़ देते हैं और जब आवश्यक डी.सी. प्रवाहित होनी शुरू हो जाती है, तब एनोड प्लेट का पदार्थ धीरे-धीरे कैथोड अर्थात् जॉब पर चढ़ना शुरू हो जाता है और कुछ समय लेपिंग होने के बाद जॉब पर तांबे की परत चढ़ती दिखाई देने लगती है, जो कि जॉब के रंग से मैच करती है।
विद्युत लेपन के उपयोग
- इसका उपयोग धातु को जंग से बचाने के लिए।
- विद्युत लेपन का उपयोग धातु की सतह को सुन्दर व चमकीला बनाने के लिए।
दोस्तों, यदि आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो कमेंट करके बताएं और अपने दोस्तों को शेयर करें।
More Information:- गैल्वेनाइजिंग क्या है?
Telegram पर जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें:-
महत्वपूर्ण लिंक: नर्लिंग क्या है? इसके प्रकार